
Shahrukh Khan Gave Awesome Replies To Users On Social Media
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातचीत करते रहते हैं। हाल ही में शाहरुख खान अपने फैंस से रूबरू हुए थे। जहां उनसे उनके फैंस ने काफी सवाल पूछे। उन सवालों को सुन कभी किंग खान हंसते हुए नज़र आए तो कभी सवाल पढ़ हैरान भी हुए। इस दौरान शाहरुख खान के फैन उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
फैंस के लिए #AskSRK सेंशन
दरअसल, शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेंशन रखा था। जहां उनके फैंस उनसे आसानी से बात कर सकते थे। #AskSRK के दौरान एक शख्स ने ट्वीट कर पूछा कि 'आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर...हमारी तरह।' जिसका जवाब किंग खान ने बड़े दिलचस्प अंदाज में दिया। फैन का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि-'जो कुछ नहीं करते...वो...।' शाहरुख खान का ये मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
शाहरुख खान ने दी अपनी नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी
वहीं इस सेशन के दौरान शाहरुख खान ने इशारों ही इशारों में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारें में भी बताया। शाहरुख ने बताया कि वो फिल्म पठान में ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई और फिल्म्स में नज़र आने वाले हैं। शाहरुख के एक फैन ने उनसे पूछा कि ये वक्त फिल्म रिलीज़ के लिए ठीक नहीं है। तो क्यों ना एक गाना ही रिलीजड कर दिया जाए? जिसका जवाब में शाहरुख ने लिखा कि नहीं यार, अब तो बहुत सारी मूवीज ही आएंगी।
राजकुमार हिरानी संग काम पर शाहरुख का रिएक्शन
वहीं शाहरुख के अन्य फैन उनसे उनके प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को लेकर सवाल पूछा। यूजर ने शाहरुख से पूछा कि 'उनकी प्रोडक्शन कंपनी में आखिर क्या पक रहा है?' जिसके जवाब में किंग खान ने कहा कि 'कुछ बहुत ही मसालेदार फिल्में।' वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान से निर्देशक राजकुमार हिरानी संग काम करने की बात पूछी। जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि 'वो उन्हें फोन करने वाले हैं और वो उनसे गुजारिश करेंगे। वो थोड़ा लेट सोते हैं।'
Published on:
25 Jun 2021 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
