
Shahrukh Khan gave office for Quarantine
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से आज पूरा देश बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है। ऐसे में जहां एक ओर तेजी से फैल रहे संक्रमण से लोग मौत के आगोश में जा रहे है तो वही दूसरी ओर बेरोजगारी के चलते मजदूर लोग अपनी घरों की ओर पलायन कर रहे है। चारों ओर सिर्फ त्राही का मंजर देखने को मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood Celebs) के कई बड़े सितारों ने कोरोनावायरस की जगं लड़(Help For coronavirus Fight) रहे मजदूरो के लिए दिल खोलकर दान किया है। और उनकी सहायता के लिए अपने घर के द्वार पूरी तरह से खोल दिए है।
इन सेलेब्स में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ना केवल फंड देकर राज्य सरकार की मदद की है,बल्कि शाहरुख (Shahrukh Khan office) ने अपना ऑफिस भी क्वॉरंटीन सेंटर (Shahrukh Khan office for Quarantine center) बनाने के लिए बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) को दे चुके हैं। हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
डॉक्टर्स की कमी पड़ी भारी
कोरोना महामारी के बीच शाहरुख खान (SRKOfficeForQuarantine) ने मुंबई के खार में स्थित अपना 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को दे दिया था। जोकि इस ऑफिस का कोई उपयोग अभी तक ना हो पाने के कारण पूरा खाली पड़ा है और यहां डॉक्टर्स न होने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
शाहरुख ने कई लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
शाहरुख खान ने लोगो की मदद के लिए एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि उनकी कंपनी (Help For Coronavirus Fight ) दिहाड़ी काम करने वालों और ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी फाइनैंशल हेल्प देगी। शाहरुख ने पीएम केयर्स सहित कई राज्य सरकारों को भी मदद भेजी थी।
Updated on:
30 May 2020 12:58 pm
Published on:
30 May 2020 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
