18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अब DON 3 से भी शाहरुख का पत्ता हुआ साफ! इस सुपरस्टार की हुई एंट्री…

2006 में रिलीड हुई Don में शाहरुख खान और करीना कपूर लीड रोल में थी तो वहीं प्रियंका चोपड़ा गेस्ट रोल में थीं। वहीं साल 2011 में रिलीज हुई Don 2 में प्रिंयका और लारा दत्ता लीड रोल में नजर आईं।

2 min read
Google source verification
shahrukh khan

shahrukh khan

Don फिल्म का नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान(Sharukh Khan) का नाम सामने आ जाता है। 1978 में रिलीज हुई फिल्म Don ने इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन की ख्याति को मजबूत किया तो वहीं 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म की रीमेक ने शाहरुख का दबदबा बढ़ाया। 'किंग खान'(King Khan) डॉन की अब तक दो किस्तों में काम कर चुके हैं। लंबे समय से इसकी तीसरी पार्ट को लेकर चर्चा चल रही थी कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ऐसी भी खबरें भी रहीं कि शाहरुख ने Don के लिए अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक (Rakesh Sharma Biopic) को करने से मना कर दिया है। हालांकि फिल्म से जुड़ी जो नई अपडेट सामने आई है उसे जानकर शाहरुख के फैंस निराश हो सकते हैं।

View this post on Instagram

Shahrukh Khan Is out from DON 3 because of some personal reasons. Media reports say Ranveer Singh could be next 'Don' #shahrukhkhan #don3 #don #don2shahrukh khanmovies #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #holi2019 #holi #actress #actor #Bollywoodactress #Bollywoodactor #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नीजि कारणों से शाहरुख ने जोया अख्तर के प्रोडेक्शन की फिल्म Don को करने से मना कर दिया है। इस फिल्म से जुड़ी तैयारियां जल्द शुरू होने वाली थी लेकिन अब फिल्म से लीड एक्टर ही नदारद है। चर्चा है कि इस सूरत में जोया ने अपने फेवरेट एक्टर रणवीर सिंह को अप्रोच किया है साथ ही दो और स्टार्स के नाम पर चर्चा चल रही है।

हाल में आई खबरों के अनुसार Don 3 की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने जा रही थी। काफी समय से जोया फिल्म की लीड एक्ट्रेस को कॉस्ट करने की मशक्कत कर रही थी। बता दें, 2006 में रिलीज हुई Don में शाहरुख खान और करीना कपूर लीड रोल में थी तो वहीं प्रियंका चोपड़ा गेस्ट रोल में थी। वहीं साल 2011 में रिलीज हुई Don 2 में प्रिंयका और लारा दत्ता लीड रोल में थी।