21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहरे सदमे में पहुंचे शाहरुख खान, एक्टिंग से भी बना ली दूरी, 27 साल के कॅरियर में पहली दफा हुआ ऐसा हाल

हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि फिल्म को मिले इस रिस्पांस से उन्होंने अपना आत्म विश्वास खो दिया है।

2 min read
Google source verification
shahrukh-khan-is-sad-after-zero-flop-takin-time-to-recover

shahrukh-khan-is-sad-after-zero-flop-takin-time-to-recover

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म Zero बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब साबित हुई थी। Shahrukh Khan की इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि फिल्म को मिले इस रिस्पांस से उन्होंने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। अब वह किसी प्रोजेक्ट को चुनने से पहले कुछ समय लेंगे।

शाहरुख ने कहा, 'इस बार मैं कुछ समय निकाल कर फिल्में देखूंगा, किताबें पढ़ूंगा और स्क्रीप्ट सुनूंगा। मेरे बच्चों का कॉलेज भी खत्म हो रहा है। सुहाना अब भी कॉलेज में हैं। आर्यन इस साल कॉलेज से पास हो जाएंगे। मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। '

एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने कहीं कहा था कि मैं जून में अपना अगल प्रोजक्ट चुन सकता हूं। लेकिन मैं अब भी फिल्में नहीं चुन पा रहा हूं। मैं तब ही फिल्में करूंगा जब में दिल से करना चाहूंगा। मैं एक्टिंग तब ही कर पाता हूं जब मैं दिल से एक्टिंग करता हूं। मैंने अभी तक करीब 15-20 कहानियां सुनी हैं। कुछ पंसद भी आई हैं। लेकिन अभी किसी भी फिल्म को हां नहीं किया है। क्योंकि जैसे ही मैं हां कहूंगा मुझे उसपर काम करना शुरू करना होगा। '