28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘छत से कूदने वाला था लेकिन बेटी ने पकड़ लिया हाथ’

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है शाहरुख खान 12 साल बाद शाहरूख ने किया चौंका देने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification
sharukh_final.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बैसे तो अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज करते है लेकिन इसके अलावा उन्होनें अपने अभिनय के साथ आईपीएल टीम में भी एक खास जगह बनाई है। इनकी बनाई गई टीम की जीत से फैंस का दिल भी खुशी से झूम उठता है। लेकिन अपनी टीम को देख एक बार शाहरूख ऐसा काम करने वाले थे जिसके सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान। अभी हाल में उन्होनें इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि-‘जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जीती थी तो वो अपनी छत से कूदने वाले थे। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने ये भी कहा कि इस दौरान उनकी बेटी सुहाना ने उन्हें बचाया था।’

हाल ही में शाहरुख खान ने बताया कि एक समय ऐसा भी था कि उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम काफी लड़खड़ा रही थी। और इस टीम की हालत को देख बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे लेकिन मैने ऐसा नही किया। उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए बताया, "जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था। हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था।लेकिन जब यह टीम जीत कर आई तो यकीन कर पाना मुश्किल था कि उनकी टीम आईपीएल जीत गई है।

शाहरुख ने कहा, ''मैं उस रात घर पर ही रहा। मैं काफी छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' जैसा भाषण देकर प्रोत्साहित नही किया। जिस तरह से एक फिल्म 'चक दे! इंडिया' में शाहरुख खान भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभा रहे थे और अपनी टीम को जीताने के लिये वो काफी प्रोत्साहित भी करते है और इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन से उनकी टीम विश्व कप जीत लेती है।