17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahrukh Khan का गजब कॉन्फिडेंस, बॉक्स ऑफिस पर फिर सूनामी लाने का इरादा

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग के ही बादशाह नहीं हैं बल्कि वह फिल्म प्रमोशन के भी किंग है। जानें क्या रणनीति अपना रहे हैं किंग खान।

2 min read
Google source verification
Shahrukh Khan Jawan is intended to bring tsunami at box office again

शाहरुख खान की जवान के लिए कमाल की रणनीति

Shahrukh Khan Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और किंग खान के फैंस में फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। कहते हैं शाहरुख खान जितना माहिर फिल्म बनाने में हैं, उतने ही माहिर वो फिल्म को प्रमोट करने में भी हैं। इस रणनीति की झलक उनकी पठान के समय भी दिखी थी।

वह पूरे समय मीडिया से दुरी बनाए हुए थे। लेकिन फिल्म को अपनी रणनीति के अनुसार प्रमोट किया था।
उन्होंने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा और भी अन्य तरीके अपनाए। नतीजा फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं SRK
इस बार जवान लेकर भी उनकी रणनीति सेम है। वह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन फैन्स के साथ उन्होंने गजब का कनेक्शन बना रखा है। फिर चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले जवान का ट्रेलर रिलीज करना हो।


माना जाता है शाहरुख खान का गजब का कॉन्फिडेंस है। इतना ही नहीं फैन्स पर भी उनका खूब भरोसा है। इस वक्त वह भारत में बेशक उस तरह प्रचार नहीं कर रहे हैं, जिस तरह का प्रमोशन वह दुबई में करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का दुबई में कमाल का जलवा देखने को मिला।

बम्पर हो रही एडवांस बुकिंग
इससे पहले वह साउथ में एक बड़े इवेंट में जवान का ऑडियो लॉन्च करते नजर आए थे। पठान के जैसे एक बार फिर किंग खान फॉर्म में है। उनका इरादा फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सूनामी लाने का है। इसका इशारा फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की डेट जानिए क्यों आगे बढ़ी, एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ से भी ज्यादा की थी कमाई


शाहरुख खान की जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपती और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म का म्यूजिक फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है तो वहीं फिल्म के डायलॉग भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।