
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) काफी समय से पड़े पर्दे से दूर थे। लेकिन अब किंग खान के फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल जीरो' के बाद शाहरुख खान की अब तक कोई दूसरी फिल्म नहीं आई है।
इसलिए ज्यादातर फैंस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि उनकी अगली फिल्म कब आएगी। शाहरूख ( Shahrukh Khan ) ने कुछ समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई थी। फिल्म 'जीरो' ( Zero ) के बाद से उनकी ओर से अगली फिल्म के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब बॉलीवुड अब उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चाएं गरम हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मानें तो शाहरुख ( Shahrukh Khan ) जल्द ही अगली फिल्म साइन करने वाले हैं। शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म राज एंड डीके, एटली कुमार और राजकुमार हिरानी जैसे बड़े फिल्म निर्देशकों के साथ अगली फिल्म कर सकते हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि शाहरुख अपनी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी (RajKumar Hirani ) के साथ कर सकते हैं।
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल या मई 2020 में शुरू हो सकती है। वहीं फिल्ममेकर्स इस फिल्म को 2021 में रिलीज करने की सोच रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म से जुड़ी कहानी ( Story ) के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इससे पहले भी शाहरुख खान की अगली फिल्म साइन करने को लेकर खबरें आई हैं। जिस पर खुद शाहरुख खान ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उस वक़्त शाहरूख ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे मेरे पीछे और मेरी गैरमौजूदगी में यह पता चलना कि मैंने कई फिल्में साइन की हैं काफी अच्छा है।
हालांकि इनके बारे में खुद मुझे नहीं पता चल पाया। दोस्तों मैं तभी फिल्म कर रहा हूंगा जब मैं ऐसा कहूंगा, वरना यह सच नहीं होगा। खैर शाहरूख इतने लंबे वक़्त से भले ही बड़े पर्दे से दूर थे लेकिन अब किंग खान नई फिल्म साइन करके अपने फैंस को नए साल का तोहफा दे सकते हैं। जिसका जल्द की ऑफिशियली एनाउंसमेंट भी हो जाएगा।
Updated on:
29 Dec 2019 07:49 am
Published on:
29 Dec 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
