
शाहरुख खान
Shahrukh Khan Jawan Dialogue: शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और किंग खान के फैंस में फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। कहते हैं शाहरुख खान जितना माहिर फिल्म बनाने में हैं, उतने ही माहिर वो फिल्म को प्रमोट करने में भी हैं। इस रणनीति की झलक उनकी पठान के समय भी दिखी थी।
वह पूरे समय मीडिया से दुरी बनाए हुए थे। लेकिन फिल्म को अपनी रणनीति के अनुसार प्रमोट किया था। उन्होंने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा और भी अन्य तरीके अपनाए। नतीजा फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
शाहरुख खान की जवान के लिए कमाल की रणनीति
इस बार जवान लेकर भी उनकी रणनीति सेम है। वह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन फैन्स के साथ उन्होंने गजब का कनेक्शन बना रखा है। फिर चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले जवान का ट्रेलर रिलीज करना हो।
जानिए क्या है वो डायलॉग
फिल्म जवान का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसके बाद से एक डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है। डायलॉग में शाहरुख कहते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’ शाहरुख के इस डायलॉग को लोग समीर वानखेड़े और उन तमाम लोगों पर तंज की तरह देख रहे हैं, जिनकी वजह से उनके बेटे आर्यन को जेल जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: सनी देओल के हथौड़ा ने इन 7 रिकार्ड्स को किया चकनाचूर, गदर 2 ने बनाया अलग माहौल
इस डायलॉग की वजह से करोड़ों लोग फिल्म की बातें करने लगे हैं। शाहरुख खान इस वक्त वह भारत में बेशक उस तरह प्रचार नहीं कर रहे हैं, जिस तरह का प्रमोशन वह दुबई में करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का दुबई में कमाल का जलवा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि ये बाप बेटे वाले डायलॉग ने करोड़ों का प्रमोशन कर दिया है।
जवान के बारे में
शाहरुख खान की जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपती और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म का म्यूजिक फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है तो वहीं फिल्म के डायलॉग भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Updated on:
02 Sept 2023 05:03 pm
Published on:
02 Sept 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
