28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख ने अपनी ही फिल्म का बनाया मजाक, कहा- इसलिए पिटी क्योंकि कोई कहानी ही नहीं थी!

'जीरो' फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर बातचीत की और एक बड़ा खुलासा किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 17, 2018

shahrukh khan make fun of jab harry met sejal on zero film promotion

shahrukh khan make fun of jab harry met sejal on zero film promotion

बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य रोल अदा कर रही हैं। 'जीरो' में शाहरुख बौने का किरदार निभा रहे हैं। हाल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी पिछली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर बातचीत की। साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

किंग खान ने इंटरव्यू मे बताया कि, 'जब हैरी मेट सेजल' की अच्छी बात ये थी कि इसकी कोई कहानी नहीं थी। बस 2 लोग एक अंगूठी के पीछे पागल हो जाते हैं। इस फिल्म से मैं किसी को भी निराश नहीं करना चाहता था, पर मुझे लगा लोगों को फिल्म पसंद आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।'

गौरतलब है कि पिछले साल 4 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

इसके अलावा अगर हम 'जीरो' की बात करें तो इस फिल्म में किंग खान बौने का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम बउआ सिंह हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। 'जीरो' फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।