
खुशखबरी! आलिया- रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' में हुई शाहरुख की एंट्री, खास किरदार निभाते दिखाई देंगे किंग खान
किंग खान का कॅरियर भले ही उतार चढ़ाव से गुजर रहा हो लेकिन फैंस के दिलों में उनको लेकर प्यार आज भी बरकरार है। करण जौहर ( karan johar ) हमेशा से शाहरुख खान ( shahrukh khan ) को अपनी फिल्मों का लकी चार्म समझते आए हैं। ऐसे में अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) के लिए करण ने शाहरुख को अप्रोच किया है।
इस फिल्म में बॅालीवुड के बादशाह केमियो रोल करते दिखाई देंगे। मूवी में शाहरुख रणबीर के सफर में उनकी मदद करते दिखाई देंगे। स्टार के इस पोर्शन की शूटिंग जल्द शुरु की जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
हाल में फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने शाहरुख के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'मेरे इस्पिरेशन, मेरा ओबसेशन, और मेरे आइडल। मेरे बचपन का प्यार हो आप।
दो फिल्मों ( स्वदेस और कभी अलविदा ना कहना में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के दौरान मुझे शाहरुख से मिलने का मौका मिला। फिल्म के आखिरी सीन में मैं उनके साथ खड़ा हुआ। यह तस्वीर मेरे लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट थी, जो आज भी मेरी मां ने घर की दीवार पर लगा रखी है।'
Published on:
01 Nov 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
