
Amitabh bachchan and Shahrukh
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बदला' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। अभिनेता शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों को एक अलग अंदाज में प्रमोट करते हैं। इस बार भी वे कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। शाहरुख और अमिताभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अमिताभ की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, किंग खान, महानायक के साथ टॉक शो की तरह शो करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को हाल में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसका नाम 'बदला अनप्लग्ड' रखा गया है। 8 मिनट के इस वीडियो में दोनों एक दूसरे की फिरकी लेते दिख रहे हैं।
इसमें शाहरुख ने महानायक से पूछा कि उन्हें एक्टिंग करने की कैसे सूझी? इस पर अमिताभ ने बताया,'मैं जब प्ले स्कूल में था तब मैं सबसे पहले एक्टिंग की थी, उस समय मुझे एक चिकन (मुर्गी) का रोल मिला था। इसके अलावा वीडियो में और भी कई राज खुले।
फिल्म 'बदला' के लिए अमिताभ ने कई पोस्टर्स में से एक पोस्टर का चयन किया था। लेकिन, शाहरुख ने उस पोस्टर को रिलीज करने से मना कर दिया था। जब अमिताभ ने मेकर्स से इसका कारण जाना तो उन्होने कहा कि शाहरुख ने उन्हें मना कर दिया। इसके बाद अमिताभ ने किंग खान की क्लास ले ली।
Updated on:
04 Mar 2019 04:42 pm
Published on:
04 Mar 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
