24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवेंट में मां को याद कर किंग खान ने कहा- ‘अगर वो होती तो कहती तुम्हारा मुंह…’

शाहरुख खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इनकी एक्टिंग लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देती है। हाल ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को यूएई में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस दौरान किंग खान इमोशनल नजर आए। उन्होंने सम्मान लेते हुए अपनी मां को याद किया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 12, 2022

 shahrukh khan reveals if parents would alive they feel proud on our parenting

shahrukh khan reveals if parents would alive they feel proud on our parenting

किंग खान यानी बॉलीवुड के बादशाह का न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी बोलबाला है। समंदर पार भी इनके लाखों दीवाने हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर ( Sharjah International Book Fair) 2022 में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सम्मान लेते समय किंग खान इमोशनल हो गए और पुरानी यादों को ताजा किया। शाहरुख खान से इस इवेंट में तमाम तरह के सवाल किए गए। उन्होंने सभी के जवाब शालीनता के साथ दिए साथ दिनों पुराने दिनों को याद किया। शाहरुख ऑल ब्लैक अवतार में नजर आए, सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।

जब शाहरुख से सवाल किया गया कि उनके माता-पिता उनकी यह अचीवमेंट को देखकर क्या कहते? इस पर शाहरुख ने कहा-’ मुझे लगता है कि मेरी मां सबसे पहले मुझे देखकर कहतीं तुम बहुत पतले हो गए हो। थोड़ा वजन बढ़ाओ। कैसा मुंह हो गया तुम्हारा, तुम्हारे गाल अंदर चले गए हैं।’

यह भी पढ़ें- 'आयुष्मान खुराना का करियर खत्म'

शाहरुख ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मेरे अचीवमेंट पर मेरे माता-पिता बहुत खुश होते। अगर मैं वाकई इसे अचीवमेंट कहता हूं, तो मुझे लगता है कि ये चीजें हम सभी को करनी चाहिए और जीनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें गर्व होता, जिस तरह से हमने अपने तीनों बच्चों को बड़ा किया है, मुझे लगता है मेरे पेरेंट्स ये देखकर बेहद खुश होते।’

इसके साथ ही किंग खान ने इवेंट में अपनी फिल्म का डायलॉग भी बोला। अवॉर्ड के दौरान किंग खान कहते हैं- इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है। कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है।

अपने बचपन के एक किस्से को याद कर एक्टर ने कहा, 'मुझे अपनी गणित की परीक्षा देना याद है। मैंने बहुत अच्छा किया और मैं वापस घर आ गया, फिर, रिजल्ट के दिन, मुझे 3/100 मिले लेकिन, मैंने सोचा, मैंने वास्तव में अच्छा किया है। कई बार फिल्मों के साथ भी ऐसा होता है।'


उन्होंने कहा 'मैं एक शून्य बनाता हूं, कभी-कभी जो मैंने किया है वो प्रयास सामने आता है और आप जानते हैं ... वे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) बन जाती हैं। मुझे बस उस पर विश्वास करना है। मैं नर्वस नहीं हूं। मैं वास्तव में 'शाहरुख खान' को पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'

बता दें कि किंग खान को ये अवॉर्ड उनके सांस्कृतिक परिदृश्य में लेखन और क्रिएटिव फील्ड में उनके योगदान के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राज कपूर ने करीना को किया प्यार और रणबीर की लगाई फटकार