19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज ‘ Betaal ‘, जानें कब होगी रिलीज

शाहरुख खान अपनी दूसरी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं शो एक हॉरर सीरीज है, जिसका टाइटल 'बेताल' (Betaal) है

2 min read
Google source verification
film_betal.jpg

shah rukh khan web series Betaal

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है अब वो जल्द ही अपनी दूसरी वेब सीरीज से फैंस के दिल में राज करने जा रहे हैं।

भले ही यह बादशाह इन दिनों फिल्मों से इन दिनों काफी दूरियां बना चुके हो, लेकिन अपने फैंस को खुश रखने के लिए वो पर्दे की पीछे रहकर भी लगातार फिल्म और डिजिटल प्रोजेक्ट पर पैसा लगाते आ रहे हैं। अब वो अपने फैंस को खुश रखने के लिए सीरीज ला रहे है, जिसका टाइटल 'बेताल' (Betaal) है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज 'बेताल (Betaal)' का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।

शाहरुख खान बैसे काफी लंबे समय से डिजीटल मीडिया के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। वह इसके पहले भी कई प्रोजेक्ट्स को प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होनें सबसे पहले साल 2019 में इमरान हाशमी स्टारर स्पाई सीरीज़ 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' से इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद अब वह हॉरर वेब सीरीज 'बेताल' लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इसका पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'ये रहा अपकमिंग थ्रिलर-हॉरर वेब सीरीज बेताल का फर्स्ट लुक। कास्ट है विनित कुमार और आहाना कुमरा. निर्देशित किया है पेट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने. प्रोड्यूस किया है रेड चिलीस एंटरटेनमेंट ने।' इसके साथ ही ट्वीट में जानकारी दी गई है कि वेब सीरीज 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपला और सायना आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।यह वेब सीरीज जोम्बिज की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग