20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगर गौरी ने कभी भी मुझे छोड़ा तो मैं अपने कपड़े फाड़कर सड़क पर ये गाना गाऊंगा’- शाहरुख खान

एक्टर शाहरुख खान एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल संग बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फरीदा जलाल इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछती हैं कि 'अगर किसी सुबह गौरी ने उठकर कहा कि ‘मैं तुमसे तंग आ गईं हूं मैं जा रही हूं गुडबाय’ तो आप क्या करेंगे?' इसका जवाब किंग खान ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 29, 2021

Shahrukh Khan Said That If Gauri Khan Leaves Him Then He Sing A Song On Road

Shahrukh Khan Said That If Gauri Khan Leaves Him Then He Sing A Song On Road

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्मों में अपने रोमांटिक अंदाज के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अपनी लव-स्टोरी के चलते सुर्खियां बंटोरते हैं। आए दिन गौरी खान और शाहरुख खान से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गौरी खान को लेकर ऐसा जवाब दिया है। जिसे सुनते ही सब हैरान हो रहे हैं।

गौरी खान घर छोड़कर जाएंगी तो क्या कहेंगे शाहरुख

दरअसल, शाहरुख खान का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है। उसमें वह मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल संग नज़र आ रहे हैं। जब फरीदा जलाल शाहरुख से पूछती हैं कि अगर सुबह उठते ही उनसे गौरी ये कहे कि 'मैं तुमसे तंग आ गईं हूं, मैं जा रही हूं गुडबाय' तो आप क्या करेंगे? फरीदा जलाल के इस सवाल को सुनते ही शाहरुख हंसने लगते हैं कि कहते हैं कि 'पहले तो ऐसा होगा नहीं, और अगर ऐसा हुआ भी तो मैं अपने कपड़े फाड़ कर सड़क पर खड़ा हो जाऊंगा और गौरी के लिए गाऊंगा ‘ गोरी ओ बाकी छोरी।' शाहरूख ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विशवास है कि वो जरूर वापस आ जाएगी।

स्कूल में थे काफी शरारती शाहरुख खान

वैसे आपको बता दें सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख के कई पुराने किस्से वायरल हो रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्कूल में शाहरुख खान के दोस्त उन्हें मेल गाड़ी के नाम पुकारा करते थे क्योंकि वह बहुत तेज भागते थे। यही नहीं स्कूल टाइम में वह काफी शरारती हुआ करते थे। वह अक्सर मिर्गी के दौरा का नाटक करते थे और क्लास में बेहोश हो जाया करते थे। जिसके बाद उनके टीचर्स उन्हें जूता सूंघाया करते थे।

'पठान' में आएंगे नज़र

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही पठान फिल्म में नज़र आएंगे। जिसके लिए उन्होंने करोड़ों की फीस चार्ज की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उतसुकता बनी हुई है।