
ऐश्वर्या के इस करीबी के लहंगे में लगी आग, खुद जख्मी होकर शाहरुख ने बचाई जान, मुंबई के अस्पताल में हुई भर्ती
बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान ( shahrukh khan ) देश के चहेते सितारों में से एक हैं। बादशाह के करीबी कभी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। किंग खान फिल्मी पर्दे पर तो स्टंट करते ही आए हैं लेकिन हाल में उन्होंने असल जिंदगी में ऐसा स्टंट किया की सभी देखते रह गए। शाहरुख ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( aishwarya rai bachchan ) की मैनेजर की जान बचाई।
मैनेजर का दायां पांव और हाथ हुआ जख्मी
दरअसल, अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के घर पर हो रही दिवाली पार्टी ( diwali party ) के दौरान ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आ लग गई थी। इस दौरान शाहरुख ने उन्हें आग से बचाया। ऐश्वर्या राय के मैनेजर के रुप में काम कर रहीं सदानंद को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आग की चपेट में आ गया है। वहीं शाहरुख खान भी कुछ जगहों से जल गए हैं और उन्हें भी नुकसान हुआ है।
शाहरुख को भी लगी चोट
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 3 बजे की है, जब पार्टी में कुछ ही गेस्ट बचे हुए थे। रिपोर्ट में लिखा गया है, 'अर्चना आंगन में अपनी बेटी के साथ थीं, तभी उनके लहंगे में आग लग गई। इस वक्त आसपास के लोग हैरान रह गए और वो समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करना चाहिए। उसी वक्त शाहरुख उसके पास गए और उसके बाद आग बुझाई। वहीं शाहरुख की जैकेट में आग लगने से उन्हें भी चोट आई है। उस वक्त उनका लक्ष्य सिर्फ आग बुझाना था।' गौरतलब है कि बच्चन फैमिली ने दो साल बाद मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने बंगले जलसा में पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज ने शिरकत की।
Published on:
30 Oct 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
