9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्नत में चल रहा है रेनोवेशन, Shah Rukh Khan ने बदला ठिकाना, जानिए नए घर की डिटेल्स

Shah Rukh Khan New Home: शाहरुख खान और उनकी फैमिली नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। वो अब कहां रहेंगे, कितना है उस घर का किराया, इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं।

2 min read
Google source verification
shahrukh-khan-temporary-home-puja-casa-rent-renovation-mannat

शाहरुख खान का नया घर

Shah Rukh Khan New Home Puja Casa: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का मुंबई के बांद्रा स्थित शानदार बंगला "मन्नत" हमेशा से फैंस के आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन अब ये बंगला रेनोवेशन के कारण कुछ समय के लिए बंद है।

यही वजह है कि शाहरुख खान और उनका परिवार नए घर में शिफ्ट हो गया है। चलिए उनके नए ठिकाने के बारे में आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें: बचपन में Dharmendra से नाराज रहते थे बॉबी देओल, अब समझ आया ऐसा क्यों करते थे उनके डैड

शाहरुख खान का नया अस्थायी पता

शाहरुख खान का नया घर है पाली हिल, बांद्रा, मुंबई में। वो यहां कि 'Puja Casa' नामक बिल्डिंग में शिफ्ट हो गए हैं। उनके फ्लैट का साइज 10,500 स्क्वायर फीट है। ये एक डुप्लेक्स है। इस बिल्डिंग के मालिक निर्माता वाशु भगनानी के बच्चे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।

यह भी पढ़ें: Madhubala की अधूरी प्रेम कहानी, शादी के करीब पहुंचा रिश्ता, धर्म बना प्यार की राह में दीवार

कितना है किराया

शाहरुख खान ने जो डुप्लेक्स लिया है उसका किराया 25.15 लाख रुपये प्रति माह है। उनकी लीज अवधि 2 से 3 साल बताई जा रही है। शाहरुख खान की कंपनी Red Chillies Entertainment ने इस घर के लिए एग्रीमेंट किया है।

यह भी पढ़ें: Pretty Zinta ने युजवेंद्र चहल को लगाया गले, लोग बोले- अरे चहल फिर ना फस जाए लव…

परिवार के साथ ये लोग भी रहेंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चार मंजिला अपार्टमेंट न केवल शाहरुख और उनके परिवार रहेगा बल्कि इसमें उनके स्टाफ, सिक्योरिटी स्टॉफ भी रहेगा। इसके अलावा इसमें एक ऑफिस स्पेस भी शामिल होगा।

अब Puja Casa के बाहर जुटेंगे फैंस

शाहरुख और उनके परिवार को हाल ही में इस नई बिल्डिंग में एंट्री करते देखा गया, जिसकी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब फैंस मन्नत की जगह पूजा कासा के बाहर अपने चहेते स्टार की झलक पाने के लिए इक्टठे होंगे। 

शाहरुख खान ने क्यों छोड़ा मन्नत

शाहरुख खान के पुराने घर मन्नत में रिनोवेशन का काम चल रहा है। वो इसके ऐनेक्स में 2 और फ्लोर जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से मंजूरी भी लेनी पड़ी क्योंकि मन्नत अरब सागर के किनारे स्थित है। रिनोवेशन के बाद इसके बिल्ट-अप एरिया में 616.02 स्क्वे. मीटर की वृद्धि हो जाएगी। इसके साथ ही प्रॉपर्टी की ऊंचाई में भी इजाफा हो जाएगा। 

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 

शाहरुख खान जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।