
युजवेंद्र चहल और प्रीति जिंटा
Pretty Zinta And Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 4 विकेट झटक कर कम स्कोर वाले मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया।
मैच के बाद PBKS की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समाईं। जैसे ही पंजाब जीत गई वो मैदान पर दौड़ती हुई पहुंचीं और चहल को गले लगाकर उनकी तारीफ की। इस पल को कैमरे में कैद किया गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एक वायरल वीडियो में प्रीति जिंटा को चहल से बात करते हुए देखा गया, जहां वो कहती हैं-“हाथ अभी भी कांप रहे हैं… इतना नर्वस थी मैं, लेकिन चहल ने कमाल कर दिया!” वहीं चहल को हग करने वाली तस्वीरे पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फैन ने लिखा-"प्रीति जिंटा >>> क्या शानदार ऑनर हैं।" एक अन्य ने लिखा- "अरे चहल फिर ना फंस जाए किसी लव ट्रैप में, एक बार कट चुका है।" वहीं बहुत से लोग पंजाब किंग्स और उनकी ओनर की इस पर जमकर तारीफ करते दिखे।
मैच के बाद एक और घटना चर्चा में रही। जब प्रीति ने स्टैंड्स में PBKS की जर्सी फैंस की तरफ उछाली, तो उसे लेकर फैंस में हाथापाई हो गई।
क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ प्रीति जिंटा अब बॉलीवुड में भी कमबैक करने जा रही हैं। उनकी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल नजर आएंगे। ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है।
Updated on:
16 Apr 2025 02:26 pm
Published on:
16 Apr 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
