27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख ने सुहाना को सिखाई वो ट्रिक जब ‘कुछ-कुछ होता है’ का राहुल मिले तो क्या करना है…

शाहरुख खान अपनी ही बेटी सुहाना खान (suhana khan) को इस तरह के फिल्मी लड़कों से दूर रहने की सलाह दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 29, 2018

shahrukh khan warn suhana to stay away from guy who says Rahul name

shahrukh khan warn suhana to stay away from guy who says Rahul name

बॅालीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) हमेशा से लड़कियों के दिलों पर राज करते आए हैं। उनकी रोमांटिक फिल्मों (shahrukh khan romantic movies) ने आज के यूथ को प्यार करने का एक नया नजरिया सिखाया है। फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' (kuch kuch hota hai) के राहुल बने शाहरुख खान का वो अंदाज आज भी लड़कियों को दीवाना बना देता है। लेकिन ये क्या! आपको जानकर हैरानी होगी की शाहरुख खान अपनी ही बेटी सुहाना खान (suhana khan) को इस तरह के फिल्मी लड़कों से दूर रहने की सलाह दी है। जी हां इस बारे में खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया।

जब शाहरुख से पूछा गया कि राहुल जैसा कोई किरदार यदि उनकी बेटी को रीयल लाइफ में मिले तो वो कैसे रिएक्ट करेंगे? इस पर शाहरुख ने कहा, प्यार की खुशबू क्या है? किसी को उस वक्त उस पल का खास अहसास कराना।

रीयल लाइफ में मैं वैसा नहीं हूं। यदि मैं अपनी पत्नी के सामने उस तरह बाहें और पैर फैला कर गाना गाऊंगा तो हो सकता है कि वो मुझे बाहर फेंक दे'।

इसके बाद शाहरुख ने कहा, 'मैंने अपनी बेटी को सिखाया है कि यदि कोई लड़का उससे मिले और कहे, राहुल, नाम तो सुना होगा। तो जान जाना कि वह एक लफंगा है। यदि कोई लड़का पार्टी में उससे कहे कि और पास, और पास, तो जाके उसे एक लात मारना। हालांकि फिल्मों में मैं मासूमियत का भाव पैदा कर देता हूं और यही चीजें अच्छी लगने लगती हैं।'