9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले सीरीयल में शाहरुख खान को मिला था पेड़ पर कौवे गिनने का काम, फिर इसी रोल से बदली किस्मत

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। ये देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस हैं। शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह और किंग खान कहा जाता है। इन्होंने कड़ी मेहनत और अपनी एक्टिंग के दम पर ये नाम हासिल किया है। शाहरुख के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी, लेकिन आज इनकी धमक बड़े पर्दे तक गूंजती है। एक समय ऐसा भी था जब किंग खान को पेड़ पर बैठे कौवे गिनने का काम दिया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 28, 2022

shahrukh khan was initially cast in debut show fauji to count crows on the tree

shahrukh khan was initially cast in debut show fauji to count crows on the tree

जी हां ये सुनकर आप हैरान जरूर हुए होंगे, लेकिन ये एक दम सच है। शाहरुख खान को सीरियल 'फौजी' में पेड़ पर कौवे गिनने का काम मिला था, जिसका खुलसा खुद एक्टर ने किया था। शाहरुख खान ने फिल्मों से पहले टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई। उनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्‍म 'दीवाना' से हुई थी।

शाहरुख खान कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे, लेकिन मां के चलते उन्होंने इस तरफ रुख किया। उनका ऐक्टर बनने का सपना कभी था ही नहीं क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके लुक्स अच्छे नहीं हैं। जब शाहरुख की मां का निधन हुआ, तो वह उस गम से उबर नहीं पा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग में उतरने का फैसला लिया। अपनेआप को इस दुख से उबारने के लिए शाहरुख ने न चाहते हुए भी खुद को फिल्मों की ओर मोड़ लिया।

शाहरुख खान का पहला शो था 'फौजी'। फौजी 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, न्यू फिल्म एडिक्ट ने इसे प्रोड्यूस किया था और राजकुमार कपूर ने इसे डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें- अनन्या पांडे की अचानक बढ़ी हाइट को देख भौचक्के रह गए लोग

फौजी से शाहरुख खान ने अपनी पहचान बनाई थी। इस शो में पहले शाहरुख खान को पेड़ पर कौओं को गिनने का रोल मिला था, जिसे सुनकर शाहरुख हैरान रह गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो सबको क्या बताएंगे। इस पूरे किस्से का खुलासा खुद किंग खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

किंग खान ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बताया कि वह कर्नल राज कपूर (राज कुमार कपूर) के शुक्रगुजार हैं। अगर वह न होते तो मुझे नहीं लगता है कि मैं कभी स्क्रीन पर एक्टिंग भी कर पाता।'

उन्होंने ने आगे बताया कि कर्नल राज कपूर के दामाद हमारे लिए तब रेंट पर घर ढूंढ रहे थे क्योंकि मेरे पिताजी का उन्हीं दिनों निधन हुआ था। जब मेरी मां घर देखने गईं तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा यहां नहीं है और वह घर को देख लेगा तभी कन्फर्म करेंगी। उन्होंने पूछा कि आपका बेटा कहां है? उन्होंने जवाब दिया- वह एक्टिंग के लिए गया है। इसके बाद उन्होंने मां से कहा कि वह अपने बेटे को उनके ससुर राज कपूर के पास भेज दें जो कि इस वक्त कोई सीरियल डायरेक्ट कर रहे हैं।'

शाहरुख खान ने आगे बताया, 'मैं वहां गया, मैंने ऑडिशन दिया और उन्होंने मुझे एक अच्छा सा रोल दे दिया। पूरे फौजी सीरियल में कर्नल को मुझे पेड़ों पर कौओं को गिनने का ऑर्डर देना था। मुझे भागकर जाना था और कहना था- वहां चार कौवे हैं। पूरे सीरियल में मेरा यही रोल था। मुझे यह बहुत अजीब लगा, मैं अपनी फैमिली से क्या कहूंगी कि यही मेरा रोल है? उन्होंने बताया कि बहुत सारी चीजें उनके साथ लक से हो गईं।

80 के दशक में जब शाहरुख खान ने काफी संघर्ष के दिन देखे। उनकी पहली सैलरी मात्रा 50 रुपये थी, जो उन्होंने पंकज उदास के एक कार्यक्रम में काम करके कमाई थी, जिसके मिलने के बाद वह ट्रेन का टिकट खरीदकर सीधे ताज महल देखने के लिए गए थे।इस तरह छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान अपने अच्छे काम और मेहनत के दम पर आगे बढ़ते गए और एक दिन बॉलीवुड के बादशाह-किंग खान बन गए।

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान ने कहा 'मैं थोड़ा वामपंथी हूं शायद'