scriptShahrukh Khan wished fans for New Year 2023, said - start your new year with Pathan | शाहरुख खान ने फैन्स को दी 2023 की शुभकामनाएं, कहा - पठान के साथ करें अपने नए साल की शुरुआत | Patrika News

शाहरुख खान ने फैन्स को दी 2023 की शुभकामनाएं, कहा - पठान के साथ करें अपने नए साल की शुरुआत

Published: Jan 01, 2023 01:52:00 pm

Submitted by:

Archana Keshri

दीपिका की भगवा रंग की बिकनी के चलते भले ही 'बेशर्म रंग' गाना विवाद में आ गया हो लेकिन इसके चलते फिल्म 'पठान' की लोकप्रियता भी जबरदस्त हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म के स्टार ने अपने फैन्स को एक अलग अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। नए साल की शुभकामनाएं देते हुए शाहरुख ने फैंस को 'पठान' देखने की अपील की है।

Shahrukh Khan wished fans for New Year 2023, said - 'start your new year with Pathan'
Shahrukh Khan wished fans for New Year 2023, said - 'start your new year with Pathan'
2022 खत्म और 2023 की शुरुआत होते ही नए साल का स्वागत आम लोगों से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक सभी ने बड़े उत्साह के साथ किया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। अपनी भावनाओं को कुछ शब्दों में व्यक्त करते हुए उन्होंने वीडियो में दर्शकों से 'पठान' को देखने की अपील की है। शाहरुख खान की पठान की रिलीज में अब बहुत ही कम समय बचा है। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फैन्स को उनकी फ़िल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.