
saroj khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ना केवल अपने किरदार से जाने जाते है बल्कि अपने काम के प्रति लगन एंव मेहनत के लिये भी पहचाने जाते है। वो जो भी किरदार करते है उसे निखारने के लिये पूरी जान लगा देता है। और यही कारण है कि उनकी हर फिल्में सुपरहिट साबित होकर सामने आती है जो दर्शकों के दिल को छू जाती है।
आज के समय में शाहरूख अपनी मेहनत और लगन के चलते ही इस इंडस्ट्री के किंग खान कहलाए जाने लगे हैं। शाहरुख खान खुद कह चुके हैं कि जब भी अपने किरदार में होते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं। हालांकि उनके इस बढ़ती सफलता के लिए कई लोगों का हाथ भी रहा है। जिन्होंने उन्हें सीख दी है।
शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था - सरोज खान जी ने एक बार मेरे काम को देखकर कहा था कि बेटा काम कैसा भी मिले कभी ना मत कहना। क्योंकि जब नहीं मिलता है तो बहुत दुख होता है। जब सरोज खान जैसी शख्सियत आपको ये बात कहती हैं तो इस बात के मायने काफी बढ़ जाते हैं। मैंने भी इस इंडस्ट्री में कई लोगों को काम के लिए संघर्ष करते देखा है, और फिर जब उन्हें काम मिलता है, वो सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं और फिर समय ऐसा भी आता है जब उन्हें फिर से काम मिलना बंद हो जाता है।
सरोज खान की हर बात हुई सच
शाहरुख ने आगे कहा कि सरोज जी ने मुझे ये भी कहा था कि काम के दौरान कभी कोई बहाना मत बनाना। जितना भी काम आए, सिर्फ करते जाना, कोई पैसा दे तो खुशी से ले लेना क्योंकि काफी चांस है कि जिंदगी भर नहीं रहेगा।
आज शाहरुख को सरोज खान की हर बात सच साबित होती दिखी हैं। क्योकि फिल्मों की माया नगरी ही ऐसी है कि जब तक काम है तब तक आपकी शान है। और फिर सितारे कब गर्दिशों में डूब जाते है इसके बारे में की नही बता सकता है। इसलिए जो भी काम आए फिर चाहे छोटा हो या बड़ा करते रहना चाहिए।
Updated on:
22 Apr 2020 01:00 pm
Published on:
22 Apr 2020 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
