6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख की दिलवाले पर संकट के बादल, रिलीज से पहले ही हो रहा विरोध

बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले का रिलीज से पहले ही जबरदस्त विरोध हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Nov 30, 2015

dilwale4

dilwale4

मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले का रिलीज से पहले ही जबरदस्त विरोध हो रहा है। दर्शकों से शाहरुख की फिल्म ना देखने की अपील की जा रही है। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर दिलवाले के विरोध में मैसेजेस भेजे जा रहे हैं।

क्या मैसेज हो रहा है वायरल
दरअसल शाहरुख के असहिष्णुता पर दिए गए बयान के चलते उनकी फिल्म को विरोध हो रहा है। व्हाट्सएप पर ये मैसेजेस भेजे जा रहे हैं कि 'कृप्या 18 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म दिलवाले ना देखे, क्योंकि हमारे सुपरस्टार शाहरुख सोचते हैं कि वे एक असहिष्णु राष्ट्र में रहते हैं। आइए उनकी फिल्म को ना देखकर उन्हें सहिष्णु भारतीयों की ताकत दिखाते हैं, जब तक कि वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते हैं।'

क्यों हो रहा शाहरुख की फिल्म का विरोध
शाहरुख ने अपने 50वें बर्थडे (2 नवंबर) को असहिष्णुता पर बयान दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक है कि मुझे मेरी राष्ट्रभक्ति साबित करनी पड़ी। मैं भारतीय हूं और कोई इस पर सवाल कैसे उठा सकता है। शाहरुख ने देश में फैली कथित असहिष्णुता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो लोग अपने अवॉर्ड्स लौटा रहे हैं, वे बहादुर हैं। मैं उनके साथ हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भी अपना अवॉर्ड वापस कर सकते हैं तो इस पर शाहरुख ने कहा कि मैं उन लोगों के साथ हूं। मैं सरकार अवॉर्ड लौटाने वालों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने अवॉर्ड्स नहीं लौटाऊंगा।

ये भी पढ़ें

image