
corona corona
जहां एक ओर देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान के गीत की तर्ज पर कोरोना सॉन्ग तैयार कर दिया है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। क्योंकि इससे पहले भोजपुरी में कई गीत कोरोना वायरस पर बन चुके हैं।
सोशल मीडिया पर कोरोना सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है। यह सॉन्ग शाहरुख खान की फिल्म चलते चलते में फिल्माए गए गीत सुनो ना सुनो ना सुन लोना की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस सॉन्ग को तेजस गंभीर ने गाते हुए स्वयं म्युजिक भी दिया है। शाहरुख खान की यह फिल्म वर्ष 2003 में आई थी। इस सॉन्ग को तेजस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है। जो वर्तमान में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस ने इस सॉन्ग में कोरोना के चलते लोगों की जिंदगी पर पड़ रहे असर के बारे में बताया है। वहीं गाने के अंत में एक मेसेज दिया है। उन्होंने लिखा है, वर्तमान स्थिति पर कुछ पंक्तियां लिखी. यह विशुद्ध रूप से मनोरंजन उद्देश्य के लिए है।Panicing मदद करने वाला नहीं है. आराम करो. धर्म और जाति की परवाह किए बिना इस बुरे समय में एक दूसरे की मदद करें. सुरक्षित रहें भगवान सभी को आशीर्वाद दे!
Published on:
17 Mar 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
