नूर जहां ने कहा, "मैं जल्द ही शाहरुख से मिलने जाने वाली हूं। मैंने उनसे फोन कर पूछा कि वह पाकिस्तान से क्या चाहते हैं, जिस पर उन्होंने मुझे पेशावरी चप्पलें लाने को कहा।" जहांगीर ने कहा कि इस खास पेशावरी चप्पल की डिजाइन में एक माह लगे और तब जाकर यह उम्दा चीज तैयार हुई। पेशावर स्थित जहांगीर की दुकान से दुनिया के अन्य हिस्सों में भी चप्पलों की बिक्री होती है। इनमें इंग्लैंड, दुबई और आस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं।