
Shakti Kapoor Reveals Mithun Chakraborty Ragged Him In FTII
एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने FTII के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी एक छोटी सी गलती पर उन्हें बड़ी सजा मिल गई थी। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को बीयर ऑफर कर दी थी।
FTII की पुरानी यादों को कुरेदते हुए शक्ति कपूर ने बताया, "जब हम खंडाला से पुणे इंस्टीट्यूट में पहुंचे तो वहां पर गेट पर एक लड़का धोती में खड़ा हुआ था जिसमें छेद कई थे, मैंने उसे ठंडी बीयर ऑफर की। उसने प्रमोद खन्ना जी और राकेश जी के पैर छुए और बोले नहीं मैं ड्रिंक नहीं करता। उसके बाद जब उन्होंने हाथ मिलाया तो उन्होंने बताया कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है।"
"जब प्रमोद जी लोग गए तो मिथुन जी मुझे एक कमरे में ले गए और कहा कि तुमने मुझसे पूछा कि मैं बीयर पीयूंगा, मैं तुम्हारा सीनियर हूं, कमरे में चलो। सिंगर राहुल देव और विजेंद्र घाटके पहले से ही कमरे पर मौजूद थे। तीनों ने मुझे नीचे बिठाया और एक स्पॉट लाइट लगाई और एक्टिंग करके बोले क्या आप बीयर पियेंगे। उन्होंने आधी-आधी जगह से मेरे बाल उड़ा दिए और मुझे कहीं-कहीं से गंजा कर दिया। उन तीनों ने मेरी रैगिंग कर दी। ये रात भर चलता रहा और सुबह मेरे रूम में मुझे छोड़कर उन्होंने बोला की अब दरवाजा मत खोलना, क्योंकि तुम्हारा क्या हाल होगा तुम्हें भी पता नहीं है"।
Published on:
18 May 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
