24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर को दी थी कभी ना भूलने वाली सजा, जानिए क्या थी गलती

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने छोटी से गलती पर एक एक्टर को भयानक सजा दे दी थी। अब जाकर एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि उनसे क्या गलती हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Shakti Kapoor Reveals Mithun Chakraborty Ragged Him In FTII

Shakti Kapoor Reveals Mithun Chakraborty Ragged Him In FTII

एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने FTII के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी एक छोटी सी गलती पर उन्हें बड़ी सजा मिल गई थी। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को बीयर ऑफर कर दी थी।

बीयर ऑफर करने पर कर दिया था गंजा

FTII की पुरानी यादों को कुरेदते हुए शक्ति कपूर ने बताया, "जब हम खंडाला से पुणे इंस्टीट्यूट में पहुंचे तो वहां पर गेट पर एक लड़का धोती में खड़ा हुआ था जिसमें छेद कई थे, मैंने उसे ठंडी बीयर ऑफर की। उसने प्रमोद खन्ना जी और राकेश जी के पैर छुए और बोले नहीं मैं ड्रिंक नहीं करता। उसके बाद जब उन्होंने हाथ मिलाया तो उन्होंने बताया कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है।"

यह भी पढ़ें: सहारा ग्रुप ने दी ‘‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ के मेकर्स को लीगल एक्शन की वार्निंग, जानें पूरा मामला

तीनों ने मेरी रैगिंग की

"जब प्रमोद जी लोग गए तो मिथुन जी मुझे एक कमरे में ले गए और कहा कि तुमने मुझसे पूछा कि मैं बीयर पीयूंगा, मैं तुम्हारा सीनियर हूं, कमरे में चलो। सिंगर राहुल देव और विजेंद्र घाटके पहले से ही कमरे पर मौजूद थे। तीनों ने मुझे नीचे बिठाया और एक स्पॉट लाइट लगाई और एक्टिंग करके बोले क्या आप बीयर पियेंगे। उन्होंने आधी-आधी जगह से मेरे बाल उड़ा दिए और मुझे कहीं-कहीं से गंजा कर दिया। उन तीनों ने मेरी रैगिंग कर दी। ये रात भर चलता रहा और सुबह मेरे रूम में मुझे छोड़कर उन्होंने बोला की अब दरवाजा मत खोलना, क्योंकि तुम्हारा क्या हाल होगा तुम्हें भी पता नहीं है"।