
'शकुंतला देवी' ने कम्प्यूटर को दी इस तरह मात, बना गिनीज बुक रिकॉर्ड, मिला 'मानव कम्प्यूटर' का खिताब
सिनेमाघर जल्दी नहीं खुलने के आसार को लेकर नई फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भेजने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का अमेजन प्राइम वीडियो पर सीधे डिजिटल प्रीमियर करने का फैसला किया गया है। इस फिल्म को 8 मई को सिनेमाघरों में उतारा जाना था। सिनेमाघर खुलने में विलम्ब को देखते हुए निर्माताओं ने महसूस किया कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारना ही बेहतर विकल्प है। फिलहाल इसके प्रीमियर की तारीख तय नहीं की गई है। अनु मेनन के निर्देशन में बनी 'शकुंतला देवी' में सान्या मल्होत्रा, अमित साध, स्पंदन चतुर्वेदी और जिस्शु सेनगुप्ता ने भी अहम किरदार अदा किए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
मानव कम्प्यूटर की बायोपिक
'शकुंतला देवी' मशहूर लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिन्हें 'मानव कम्प्यूटर' कहा जाता था, क्योंकि गणित के सवाल वे कम्प्यूटर से भी जल्दी हल कर देती थीं। अमरीका की एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने गणित की जटिल पहेली 50 सेकेंड में हल कर दी थी, जिसके लिए कम्प्यूटर को 62 सेकेंड लगे थे। इस प्रतिभा को लेकर 1982 में उनका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया था। गणित पर कई किताबों के अलावा उनकी 'द वल्र्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स' भी खासी चर्चित रही। इसे भारत में समलैंगिकता के अध्ययन वाली पहली किताब माना जाता है। शकुंतला देवी का 21 अप्रेल, 2013 को 83 साल की उम्र में देहांत हो गया था।
View this post on InstagramA post shared by The Culture Gully (@theculturegully) on
अप्रत्याशित समय में मनोरंजन
विद्या बालन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर 'शकुंतला देवी' के डिजिटल प्रीमियर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'यह फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। मुझे यह बताते हुए रोमांच महसूस हो रहा है कि इस अप्रत्याशित समय में भी हम आपका मनोरंजन कर रहे हैं।' फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार अदा किया है, जबकि जिस्शु सेनगुप्ता उनके पति और सान्या मल्होत्रा बेटी के किरदार में नजर आएंगी।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
शॉर्ट फिल्म भी आएगी
विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा सकती है। इसमें उन्होंने ऐसी महिला का किरदार अदा किया है, जो अपने बेटे को बचपन से महिलाओं के प्रति सम्मान के संस्कार देना चाहती है। फिल्म में लैंगिक भेदभाव, बलात्कार और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया है। विद्या बालन इसका प्रीमियर किसी फिल्म समारोह में करना चाहती थीं, लेकिन अब इसके डिजिटल प्रीमियर की संभावनाएं टटोली जा रही हैं।
Published on:
15 May 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
