25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली ही मूवी में दिए थे बोल्ड सीन, अब कर रहीं ये काम

शमिता कभी हिन्दी तो कभी साउथ इंडियन सिनेमा में छोटे बजट की फिल्मों में काम करने लगी। पर ना तो साउथ और ना ही हिन्दी, कहीं भी उन्हें वैसी पॉपुलेरिटी नही

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 02, 2018

Shamita Shetty

मुंबई। बात साल 2000 की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने 'महोब्बतें' मूवी से डेब्यू किया। इस एक मूवी ने शमिता को लाइमलाइट में ला दिया। इस मूवी में शमिता के हाथ आए तो बोल्ड सीन। मूवी इतनी सफल रही की शमिता को स्टार का दर्जा मिल गया।

Shamita Shetty movies

इसके बाद उन्होंने एक के बाद ताबड़तोड़ फिल्में की लेकिन लक ने साथ नहीं दिया। साल 2008 तक शमिता कभी हिन्दी तो कभी साउथ इंडियन सिनेमा में छोटे बजट की फिल्मों में काम करने लगी। पर ना तो साउथ और ना ही हिन्दी, कहीं भी उन्हें वैसी पॉपुलेरिटी नहीं मिली।

Shamita Shetty movie list

2009 में बिग बॉस 3 खेला। 2008 में झलक दिखला जा सीजन 8 में नजर आईं। लेकिन टीवी ने भी उनको पूर्ण रूप से नहीं अपनाया। सभी जगह हाथपैर मारने के बाद अब शमिता इंटीरियर डिजाइनर का काम कर रही हैं।

Shamita Shetty marriage

चौंकाने वाली बात ये है कि उनसे 3 साल बड़ी शिल्पा ने तो 2009 में शादी कर ली। लेकिन शमिता 38 साल की होने के बाद भी शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं।

Shamita Shetty job

ये है शमिता शेट्टी की ताजा तस्वीर। अपनी बहन शिल्पा से मिलती जुलती शक्ल और बॉडी बिल्ड होने के बाद भी बॉलीवुड ने इन्हें स्वीकार नहीं किया।