
shammi kapoor accessed internet before it came to india
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे शम्मी कपूर की आज87वीं बर्थ एनीवर्सिरी है। कपूर खानदान के इस स्टार ने सिनेमा जगत को न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। उस जमाने में लड़कियां उनपर जान छिड़कती थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुराने जमाने में सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी शम्मी कपूर के गानों, एक्टिंग और उनकी एनर्जी के लोग दीवाने हैं।
हम यूं तो शम्मी के बारे में हर बात जानते हैं। लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा एक अनोखा और अनसुना राज बताने जा रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शम्मी कपूर, देश में इंटरनेट आने से पहले ही इंटरनेट चलाने लगे थे। आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा।
हिन्दूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शम्मी कपूर ने अपने एक बयान में कहा था कि' मैंने भारत में सबसे पहले इंटरनेट का यूज किया था।' उन्होंने बताया कि 1995 में जिस समय भारत में वीएसएनएल आया उससे पहले से ही वह इंटरनेट के आदि हो चुके थे।
उन्होंने कहा कि ' मेरे पास उस समय एप्पल हैंडसेट था जिसमें मुझे इ-वर्ल्ड की सुविधा मिली थी। ब्रिटिश टेलीकॉम ने उन्हें वीएसएनल के थ्रू ये दिया था। मगर उस समय तक भारत में इंटरनेट नहीं था। उन्होंने कहा मैंने पहले ही सब देख लिया था।'
Published on:
21 Oct 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
