
shammi kapoor marriage story with neela devi after geeta bali death
शम्मी कपूर देश के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। उस जमाने में लड़कियां उनकी दीवानी थी। एक्टर ने कश्मीर की कली, जंगली, तीसरी मंजिल, तुमसा नहीं देखा, जानवर जैसी कई शानदार फिल्में की। लेकिन जहां उनकी प्रोफेशनल लाइफ सातवें आसमान पर थी, निजी जिंदगी में शम्मी के हिस्से में उतने ही दुख लिखे थे। पहली पत्नी के निधन के बाद शम्मी कपूर टूट चुके थे।
शम्मी कपूर के प्यार की शुरुआत फिल्म 'रंगीन रातें' से हुई। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस गीता बाली थीं जिनसे उन्होंने बहुत जल्द और चुपके-चुपके मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। पर अफसोस शादी के 10 साल बाद पत्नी गीता बाली की मृत्यु हो गई।
पत्नी की मौत के बाद शम्मी पूरी तरह टूट गए थे। इसके साथ ही शम्मी को बच्चों के भविष्य की फ्रिक होने लगी थी। ऐसे में उनका शरीर भी बढ़ता चला गया और फिल्मी कॅरियर पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा। लेकिन घरवालों से शम्मी की ये हालत नहीं देखी गई और उन्होंने उनकी दूसरी शादी करवाने का फैसला किया।
शम्मी शादी के लिए राजी हो गए। उनकी शादी 1969 में नीला देवी से करवाई गई। लेकिन शादी के वक्त उन्होंने अपनी पत्नी के सामने एक शर्त रख दी थी कि वह मां नहीं बनेंगी और उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना पड़ेगा। ऐसे में नीला ने भी शम्मी की इस शर्त को दिल से लगा लिया और वह कभी मां नहीं बनीं।
Published on:
20 Oct 2018 11:18 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
