
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का हॅाट बेली डांस आया सामने, वीडियो में पहली बार दिखा ऐसा लुक
बॅालीवुड एक्टर संजय कपूर ( sanjay kapoor ) की बेटी शनाया कपूर ( shanaya kapoor ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल में इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शनाया कपूर बेली डांस के कुछ मुश्किल स्टेप्स करते दिखाई दे रही हैं। इसे उनकी मां ने भी लाइक किया है।
वीडियो में शनाया को काले रंग की ड्रेस और स्कर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। 19 वर्षीय शनाया इसमें ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही थी। बता दें बहन जाह्नवी के बाद शनाया फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर रही हैं।
हाल में शनाया के पिता एक्टर संजय ने शनाया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहता था कि शनाया फिल्मों में काम करने से पहले फिल्म निर्माण का अनुभव सीखें। वह फिल्म निर्माण की कठिन प्रक्रिया को जाने। पहले दिन जब वह लखनऊ में उतरा, तो उसने मुझे फोन किया और कहा, 'पापा, जान्हवी मुझसे अलग हैं।' मैंने तब उन्हें यह समझाया कि जाह्नवी एक अभिनेत्री है और आप एक सहायक निर्देशक हैl इसलिए आप अन्य सभी तकनीशियनों के साथ रहेंगी।’
Published on:
30 Sept 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
