
shanaya kapoor
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर Sanjay Kapoor की बेटी शनाया कपूर Shanaya Kapoor ने हाल ही पेरिस में ग्लैमरस की दुनिया में ले बाल 2019 से डेब्यू किया है। वह अब बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं। हाल ही उन्होंने कहा कि अगर निर्देशक करण जौहर Karan Johar उन्हें निर्देशित करेंगे तो उनके खुशी से आंसू छलक पड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले करण आलिया भट्ट, वरुण धवन और जाह्नवी जैसे कई नए चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं। शनाया जब पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि करण उन्हें लॉन्च करें तो उन्होंने जबवा दिया, जी हां, मुझे नहीं लगता कि कोई भी कलाकार उन्हें ना कहेगा। वह परिवार का हिस्सा हैं। वह प्रतिभावान हैं और बहुत ही शानदार निर्देशक हैं। मेरे ख्याल से अगर करण मुझे निर्देशित करते हैं, तो मैं रो पड़ूंगी। मैं भावुक हो जाऊंगी और बस लगेगा कि मेरे प्राण निकल गए।'
बनना चाहती थीं करण की सह-निर्देशक
शनाया ने बताया कि वह फिल्म जगत में बतौर कलाकार आने से पहले सहायक निर्देशक बनना चाहती थीं। वे चाहती थीं कि इसमें करण उनकी मदद करें। हाल ही शनाया ने कहा, 'तब करण ने कहा कि यह रही फिल्म, जो जाह्नवी कर रही है।' इसके बाद बाद मैंने उनके ऑफिस जाना शुरू कर दिया। स्कूल के बाद वह मेरे के लिए बहुत बड़ा जंप था। वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल था। लेकिन इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि एक फिल्म को बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
कोई भी फिल्म हो सकती हैं ब्लॉकबस्टर
मैंने अभी कुछ तय नहीं किया है। मैं किसी भी चीज में हड़बड़ी नहीं करना चाहती हूं। क्योंकि पहली फिल्म एक छोटे बच्चे की तरह होती है, जिसका आपका पूरा ध्यान रखना पड़ता है। मैं हर स्क्रिप्ट के लिए तैयार हूं। कभी कभी आप जिस फिल्म को बेहतर नहीं मानते हैं, वह ब्लॉकबस्टर बन जाती है।'
Published on:
07 Dec 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
