
Shantanu Maheshwari new webseries medically yours
टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने स्टार और एक बेहतरीन डांसर Shantanu Maheshwari इन दिनों Alt Balajiकी वेबसीरीज ' Medically Yours ' में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में शांतनु एक डॅाक्टर का किरदार निभा रहे हैं। हाल में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
View this post on InstagramA post shared by ALTBalaji (@altbalaji) on
इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो
अब हाल में आल्ट बालाजी ने मेडिकली योर्स का एक गाना सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें शांतनु टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा रहे हैं। वह पहली बार 'दिल दोस्ती डांस' में नजर आए थे। इसके अलावा उनका डांसिंग टैलेंट किसी से नहीं छिपा।
शांतनु का कॅरियर
आखिर बार शांतनु टीवी रिएलिटी शो टखतरों के खिलाड़ी' में नजर आए थे। जहां वह शो के विनर बने थे। अब उनका कमबैक देख एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उम्मीद करते हैं की दर्शको कों यह वेबसीरीज पसंद आए।
Published on:
06 Jun 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
