13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरिंग के बाद शरत ने विलेन के रूप में बनाई खास पहचान, जानें जिंदगी से जुड़े कई और दिलचस्प फैक्ट्स

फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने के कारण शरत को फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 17, 2019

Sharat Saxena

Sharat Saxena

बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने वाले शरत सक्सेना (Sharat Saxena) अपनी कमाल की एक्टिंग से ही लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनका जन्म 17 अगस्त, 1950 को मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ था। शरत आज अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शरत इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद फिल्मों में आए थे। आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

बचपन से ही थी अभिनेता बनने की ख्वाहिश
शरत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से की और इसके बाद उन्होंने जबलपुर से इंजीनियरिंग की। शरत बचपन से अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखते थे और इसी के चलते वे अपनी पढ़ाई पूरी कर मुंबई चले आए। जहां उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और उनकी निकल पड़ी।

कड़े संघर्ष के बाद मिली मंजिल
शरत को अपने कॅरियर की शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया। आखिरकार उनके टैलेंट को लोगों ने पहचाना और उनके एक्टिंग कॅरियर को एक नई पहचान मिल गई।

शोभा से की शादी
शरत सक्सेना ने शोभा से शादी की। उनके दो बच्चे हैं वीरा-विशाल। वह अपने परिवार के साथ मध आइलैंड में रहते हैं।

बाहरी होने के चलते करना पड़ा काफी संघर्ष
फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने के कारण शरत को फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया है। कई फिल्मों ने शरत ने विलेन का किरदार निभाया है। उन्हें फिल्म 'गुलाम' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवार्ड के लिए नामकंन मिला था।

इन फिल्मों में दिख चुके हैं अपना टैलेंट
'एजेंट विनोद', 'दीवाना मैं दीवाना', 'बुलेट राजा', 'बागबान, 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'फिर हेरा फेरी', 'वह लाइफ हो ऐसी', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'मां तुझे सलाम', 'जोश', 'गुलाम', 'गुप्त', 'त्रिदेव' और इसके अलावा भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और साथ ही कॉमेडी फिल्मों में भी अपने कॉमेडी का टैलेंट दिखा चुके हैं।