5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड स्टार्स ने वायरल की बच्चों की चप्पल वाली सेल्फी, अमिताभ ने कहा ‘झूठी’ है तस्वीर

यह फोटो किसी सेलिब्रेटी या फिर स्टार किड की नहीं बल्कि कुछ मासूम बच्चों की है जो कि सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
 selfie children chappal

selfie children chappal

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो किसी सेलिब्रेटी या फिर स्टार किड की नहीं बल्कि कुछ मासूम बच्चों की है जो कि सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर मासूमियत और खुशी के भाव के कारण ये बच्चें काफी क्यूट लग रहे हैं। हालांकि जब आप यह तस्वीर गौर से देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि यह सेल्फी किसी मोबाइल या कैमरे से नहीं बल्कि चप्पल से ली जा रही है।

बता दें कि यह तस्वीर सबसे पहले एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, 'परिस्थितियां उन लोगों के लिए बेहतरीन हो जाती हैं जो उस परिस्थिति को बदलने के लिए बेहतरीन तरीका ढूंढ निकालते हैं। अनुपम खेर के बाद इसी फोटो को सुनील शेट्टी से लेकर बोमन ईरानी, अमीषा पटेल और सनी देओल जैसे सितारों ने शेयर की।

हालांकि इस फोटो को अमिताभ बच्चन ने अलग नजरिए से देखा और ट्ववीट किया कि यह फोटो फोटोशॉप के जरिए एडिट की गई है। जिसपर फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने 3 एक्सपर्ट का हवाला देते हुए कहा, यह स्मार्टफोन के टेक्निकल पक्ष के कारण ऐसा दिखाई दे रहा है।