scriptSharman Joshi, Shriya Saran Film Music Schools Muhurat Puja today | शरमन जोशी, श्रिया सरन फिल्म म्यूज़िक स्कूल की हुई आज मुहूर्त पूजा - म्यूजिकल मेस्ट्रो इलैयाराजा का होगा म्यूज़िक | Patrika News

शरमन जोशी, श्रिया सरन फिल्म म्यूज़िक स्कूल की हुई आज मुहूर्त पूजा - म्यूजिकल मेस्ट्रो इलैयाराजा का होगा म्यूज़िक

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2021 10:39:01 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

इलैयाराजा का एक अनूठा संगीत - 'म्यूजिक स्कूल', जिसे पापा राव बियाला द्वारा निर्देशित और लिखा गया है, इस फिल्म की मुहूर्त पूजा दशहरे के दिन की जा रही है। फिल्म से जुड़ी टीम इस शुभ मौके पर फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

sharman joshi

Bollywood Updates: इलैयाराजा का एक अनूठा संगीत - 'म्यूजिक स्कूल', जिसे पापा राव बियाला द्वारा निर्देशित और लिखा गया है, इस फिल्म की मुहूर्त पूजा दशहरे के दिन की जा रही है। फिल्म से जुड़ी टीम इस शुभ मौके पर फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगीत प्रेमियों के बीच उत्साह को बढ़ाते हुए, बियाला के हिंदी निर्देशन में बन रही इस पहली संगीत फिल्म में शरमन जोशी, श्रिया सरन और शान (गायक और अभिनेता के रूप में) नज़र आयेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.