
hate story 3
मुंबई। अभिनेता शरमन जोशी और हॉट अभिनेत्री जरीन खान अपनी आने वाली फिल्म "हेट स्टोरी-3" को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म निदेशक विशाल पंड्या का कहना है कि इस फिल्म में शरमन-जरीन ने कई लव-मैकिंग सीन दिए हैं। वे इन सीन्स की शूटिंग के दौरान बहुत कंफर्टेबल थे। शुक्रवार को हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च मौके पर शरमन ने कहा, "मैं फिल्म में लव-मैकिंग सीन्स के दौरान बहुत कंफर्टेबल था। मुझे इन सीन्स में कोई परेशानी नहीं हुई।
इसका श्रेय मैं जरीन और यूनिट के बाकी सदस्यों को दूंगा, क्योंकि यह एक टीम वर्क है। अगर हम किसी फिल्म की एक्टिंग करने आते है और डारेक्टर हमें कोई लव-मैकिंग सीन्स करने को कहता है, तो वो भी हमारे का काम हिस्सा होता है। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि फिल्म के लव-मैकिंग सीन्स को लेकर बहुत हो-हल्ला हो रहा है, क्योंकि अगर ऎसा होता है तो उस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है।"
वहीं जरीन बताया, "फिल्म के जिस गाने में लव-मैकिंग सीन्स हैं, उसे सबसे आखिर में शूट किया गया है। तब तक शरमन और मैं एक-दूसरे को काफी जान चुके थे। इसलिए हमें इनकी शूटिंग के दौरान कोई खास परेशानी नहीं हुई। फिर हम एक्टर्स हैं और ये हमारे काम का हिस्सा है।" फिल्म "हेट स्टोरी-3" अगामी 4 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। शरमन, जरीन के अलावा इसमें करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Published on:
17 Oct 2015 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
