
Sharmila Tagore hot beautiful photos hot photos of Sharmila Tagore
नई दिल्ली। 'कश्मीर की कली' यानी कि शर्मिला टैगोर गुज़रे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। शर्मिला टैगोरन ने हिंदी सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। आज भी शर्मिला की फिल्में दर्शकों के दिलों दिमाग में छाई हुईं हैं। आज भी शर्मिला की अदाओं के कई दीवाने हैं। उनका स्टाइल, उनका मेकअप आज भी युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। शर्मिला टैगोर ने अपना फिल्मी करियर सत्यजीत रे की फिल्म 'अपुर संसार' से की थी। यह फिल्म बंगाली भाषा में बनाई गई थी। इस फिल्म में शर्मिला की खूबसूरती को देख लोग दंग ही रह गए थे।
शर्मिला टैगोर का काजल लगाने का अंदाज, उनका मेकअप, उनका हेयरस्टाइल और सबसे खास बात उनकी स्माइल आज भी लोगों को खूब पंसद आती है। वैसे आपको बता दें शर्मिला टैगोर वह एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने 70 के दशक में बिकनी पहनकर सबको हिलाकर रख दिया था। आज हम आपको शर्मिला की कुछ ऐसी तस्वीर दिखाएंगे। जिन पर शायद ही आपकी नज़रें गई हों।
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) खूबसूरत अदा
पर्ल क्रॉप टॉप पहने और पंख लगाए पोज देते हुए एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का यह अंदाज काफी शानदार लग रहा है। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ब्लू बिकनी में
ब्लू बिकनी पहने समंदर के पानी में शानदार तरीके से पोज देते हुए शर्मिला टैगोर का दिलकश अंदाज काफी शानदार लग रहा है। ( Photo Credit: Sharmila Tagore )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) बोल्ड अंदाज
नेट का क्रॉप टॉप पहने शर्मिला टैगोर कैमरे के सामने दिलकश पोज देती हुईं दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Sharmila Tagore )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ब्लैक बिकनी
70 के दशक में ब्लैक एंड वाइट बिकनी पहनकर शर्मिला टैगोर ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। बताया जाता है कि शर्मिला की इन तस्वीरों के बड़े-बड़े पोस्टर पूरी मुंबई में लगाए गए थे। लेकिन जब शर्मिला टैगोर के बॉयफ्रेंड मंसूर अली खान पटौदी की मां उन्हें देखने के लिए आ रही थीं। तब रातोंरात इन तस्वीरों के बैनर को हटवाया गया था।
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) टू पीस आउटफिट
ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में शर्मिला बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक एंड वाइट टॉप, ब्लैक जींस के साथ कैप पहने हुए शर्मिला का यह अंदाज काफी खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) का कैट पोज
ब्लैक एंड वाइट बिकनी पहने शर्मिला टैगोर का कैट पोज काफी बोल्ड लग रहा है। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) खूबसूरत अदा
ब्लैक साड़ी पहने शर्मिला टैगोर की अदा बेहद ही प्यारी लग रही है। इस फोटो में शर्मिला काली बिंदी और खूबसूरत काजल लगाए काफी खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) दिलकश निगाहें
लाल बिंदी लगाए आंखों में काजल लगाए शर्मिला टैगोर की आंखें बड़ी ही दिलकश लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore ) खूबसूरत पोज
निगाहें झुकाए और बालों में फूल लगाए शर्मिला टैगोर इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) हेयरस्टाइल
जब-जब बड़े पर्दे पर शर्मिला टैगोर आती थीं। तब सबसे ज्यादा ध्यान उनका हेयरस्टाइल खींचता था। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) दिलकश अदाएं
वन पीस पहने जमीन पर लेटे हुए किताब पढ़ती हुई शर्मिला की अदा बेहद ही कातिलाना लग रही हैं। ( Photo Credit: Hindustan Times )
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आराधना लुक
साल 1969 में रिलीज़ हुई एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की फिल्म 'आराधना' में उनके साड़ी का स्टाइल काफी फेमस हुआ था। वाइट एंड रेड बॉर्डर की यह साड़ी खूब ट्रेंड थी। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore) साड़ी लुक
समंदर किनारे पहाड़ पर बैठीं एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore) साइड पोज
ब्लैक कोट पहने शर्मिला टैगोर साइड पोज देते हुए बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस फोटो में शर्मिला के फेस एक्सप्रेशन काफी शानदार लग रहे हैं।
शर्मिला टैगोर ( Sharmila Tagore) रेड साड़ी लुक
वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस में भी शर्मिला टैगोर गज़ब ढहाती नज़र आती हैं। इस तस्वीर में रेड साड़ी के साथ शर्मिला नाक में नथ पहने बेहद ही प्यारी लग रही हैं। ( Photo Credit: Pinterest )
Published on:
02 Apr 2021 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
