
Bikini avatar of actresses
नई दिल्ली। आज के सिनेमाई पर्दे के बारे में बात करें, तो फिल्मों में बोल्ड सीन दिए बगैर सीन अधूरे लगते हैं। और इस तरह के सीन देने के लिए एक्ट्रेस हमेशा तैयार रहती हैं। क्योंकि हॉट सीन आज के समय में बॉलीवुड की पहचान बन चुकी है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब एक्ट्रेस ऐसे सीन देने से परहेज किया करती थीं। लेकिन यहां पर भी समय के साथ कुछ अलग सा दिखना एक्ट्रेस को अच्छा लगने लगा। और वो भी बोल्ड लुक की शुरुआत करने के लिए आगे बढ़ने लगीं।
70, 80 के दशक में कुछ हीरोइनों ने इसकी शुरुआत करके बॉलीवुड के इस बड़े पर्दे को और रंगीन बना दिया था। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही बोल्ड और बिंदास अभिनेत्रियों के बारे में।
शर्मिला टैगोर
बॉलीवुड की चुलबुली सी शांत दिखने वाली शर्मिला टैगोर ने इसकी शुरुआत की। बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शार्मिला उस दौर की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपने समय के सभी बड़े सितारों के साथ काम किया। इतना ही नहीं, उस ज़माने में बिकनी पहनकर उन्होंने तहलका मचा दिया था।
रेखा
बॉलीवुड मे सदाबहार एक सी दिखने वाली अभिनेत्री रेखा भले ही आज साड़ी में लिपटी नज़र आती हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था कि वो बोल्ड किरदार भी निभाती थीं। जिससे उनकी खूबूसरती के लोग दीवाने हो जाते थे। इन्हीं हॉट तस्वीरों के बाद से रेखा का ऐसा बदलाव हुआ कि वो हिंदी सिनेमा और दर्शकों के दिलों पर छा गईं।
डिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी को आज तक कोई भूल नही पाया है जिसमें उन्होनें मात्र 16 साल की उम्र में ही बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था। हालांकि, राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्हें फिल्में छोड़नी पड़ी। जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया और उन्होंने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री ली।
हेलन
हिंदी सिनेमा में कैब्रे डांसर के रूप में मशहूर रही हेलन की अदाओं पर लोग फिदा हो जाते थे। उस ज़माने की सबसे बोल्ड सितारों में एक थीं हेलन। उन्हें पहला ब्रेक ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने से मिला। जिसमें उन्होनें अपने गाने से धूम मचा दी थी। वो 700 से ज़्यादा फिल्मों में डांस कर चुकी हैं।
मधुबाला
हिंदी सिनेमा की सबसे हसीन अभिनेत्री मधुबाल भी अपने समय से काफी आगे की थी। मुस्लिम परिवार में जन्मी मधुबाला ने फिल्म तराना, मिस्टर एंड मिसेज 55 और मुग्ले आज़म में शानदार अभिनय किया। बहुत कम उम्र में मधुबाला इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
Updated on:
12 May 2020 09:42 am
Published on:
12 May 2020 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
