17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन ने मैग्जीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट

शेरॉन ने हॉट एंड सेक्सी फोटोशूट कराया है जो हार्पर्स मैग्जीन के सितंबर एडिशन में प्रदर्शित होगी.....

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Aug 19, 2015

Sharon Stone

Sharon Stone

मुंबई। हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन ने न्यूड फोटोशूट कर सबको चौंका दिया
है। हालही शेरॉन ने हॉट एंड सेक्सी फोटोशूट कराया है जो हार्पर्स मैग्जीन के सितंबर
एडिशन में प्रदर्शित होगी।

इस फोटोशूट मे शेरॉन पूरी तरह न्यूड हैं और गले
में डायमंड नेकलेस पहन रखा है। तीन अलग-अलग पोज में शेरॉन ने हॉट लुक्स के साथ
फोटोज खिचवांए हैं। आपको बता दें कि स्टोन "बेसिक इंस्टिंट" और "सिल्वर" जैसी
फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

57 वर्षीय शेरॉन ने हाल ही एक इंटरव्यू में कहा
था कि वह चाहती है कि उनकी ओर ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आकर्षित हों, लेकिन उन्हे
ऎसा लगता है कि इस उर्म में यह सब मुमकिन नहीं है।

इस फोटोशूट के बारे में
शेरॉन ने कहा है, "यह फोटोशूट केवल आपके किसी खास शारीरिक अंग का प्रदर्शन नहीं है।
यह वर्तमान है, मस्ती है और खुद को पसंद करना है ताकी जो लोग आपके साथ है वह भी
आपको पसंद कर सकें। "

ये भी पढ़ें

image