
Sharon Stone
मुंबई। हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन ने न्यूड फोटोशूट कर सबको चौंका दिया
है। हालही शेरॉन ने हॉट एंड सेक्सी फोटोशूट कराया है जो हार्पर्स मैग्जीन के सितंबर
एडिशन में प्रदर्शित होगी।
इस फोटोशूट मे शेरॉन पूरी तरह न्यूड हैं और गले
में डायमंड नेकलेस पहन रखा है। तीन अलग-अलग पोज में शेरॉन ने हॉट लुक्स के साथ
फोटोज खिचवांए हैं। आपको बता दें कि स्टोन "बेसिक इंस्टिंट" और "सिल्वर" जैसी
फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
57 वर्षीय शेरॉन ने हाल ही एक इंटरव्यू में कहा
था कि वह चाहती है कि उनकी ओर ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आकर्षित हों, लेकिन उन्हे
ऎसा लगता है कि इस उर्म में यह सब मुमकिन नहीं है।
इस फोटोशूट के बारे में
शेरॉन ने कहा है, "यह फोटोशूट केवल आपके किसी खास शारीरिक अंग का प्रदर्शन नहीं है।
यह वर्तमान है, मस्ती है और खुद को पसंद करना है ताकी जो लोग आपके साथ है वह भी
आपको पसंद कर सकें। "
Published on:
19 Aug 2015 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
