संजय दत्त नहीं बल्कि इस एक्टर के लिए लिखी गई थी Munna Bhai MBBS
Published: Oct 28, 2021 02:07:37 pm
Munna Bhai MBBS 2000 को दशक का सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में एजुकेशन सिस्टम को असल रूप दिखाने के साथ साथ, इमोशन और कॉमेडी को भरपूर जगह दी गई है। यह फिल्म संजय दत्त से पहले इस मशहूर एक्टर को ऑफर की गई थी।


संजय दत्त नहीं बल्कि इस एक्टर के लिए लिखी गई थी Munna Bhai MBBS
Munna Bhai MBBS संजय दत्त के लिए एक करियर डिफाइनिंग फिल्म मानी जाती है। संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में दिखाया गया है कि Munna Bhai MBBS के टाइम पर संजय किस तरह अपने जीवन में ड्रग्स और TADA जैसे बुरे दौर को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। फिल्म में यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार सुनील दत्त ने संजय को बुरे वक्त से उबरने के लिए सपोर्ट किया था। सुनील दत्त Munna Bhai MBBS में संजय के रील लाइफ पिता की भूमिका में भी नजर आए थे।