मुंबई। बॉलीवुड की कोई भी अभिनेत्री हो, चाहे पुराने जमाने की या फिर नई पीढ़ी की...कोई भी अभिनेत्री शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं चूकती। जी हां, जल्द ही बॉलीवुड की अपने अपने जमाने की चार बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं। दरअसल, यह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक एड है, जिसमें वो शाहरुख के आसपास नजर आएंगी। आपको एक सोप एड तो याद ही होगा, जिसमें शाहरुख बाथटब में लेटे हुए होते हैं और उन्हें चारों ओर से बॉलीवुड की नामचीन चार अभिनेत्रियां घेरे खड़ी रहती हैं।