
Amitabh Bachchan And Shatrughan Sinha
रमेश सिप्पी की लेजेंड मूवी ‘शोले’ (Sholay) में जय और वीरू के किरदार में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के अलावा और किसी के बारे में कल्पना करना कठिन है। इन दोनों की भूमिका को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि जय-वीरू की दोस्ती मुहावरा बन गई।
हालांकि, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्टर शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने खुलासा किया कि रमेश सिप्पी ने शोले में काम करने के लिए उन्हें ऑफर दिया था और उनका इंतजार भी किया था। लेकिन शत्रुघन सिन्हा के पास डेट ना होने के कारण वो इस मूवी का हिस्सा नहीं बन सके।
ठुकरा दी थी ‘दीवार’ और ‘शोर’
बात चीत में शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि उन्होंने ‘दीवार’ जो सुपर डुपर हिट रही में काम करने से मना कर दिया था। उन्होंने मनोज कुमार की ‘शोर’ का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था।
‘शोले’ में इस रोल के लिए मिला था ऑफर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि “मुझे शोले में अमिताभ बच्चन का रोल ऑफर किया गया था। ये बात रमेश सिप्पी ने अपनी किताब में लिखी है। मैंने फिल्म के लिए डेट निकालने की कोशिश की लेकिन मैं बहुत सारी फिल्में कर रहा था। मैं बहुत व्यस्त था और रमेश जी मुझे निश्चित डेट नहीं बता पा रहे थे कि उन्हें कब तक मेरी जरूरत पड़ेगी। वह चाहते थे कि मैं शोले के लिए अपनी सभी डेट रोक दूं जो नहीं हो सकी। मुझे लगता है कि मुझे वह फिल्म करनी चाहिए थी। लेकिन मुझे अमिताभ बच्चन के लिए भी खुशी होती है, जिन्हें शोले से इतना बड़ा ब्रेक मिला और वह नेशनल आइकन बन गए।”
अब होता है पछतावा
शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि उन्होंने दीवार फिल्म भी नहीं की थी। और ना ही मनोज कुमार की शोर का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि आप इसे मानवीय भूल कह सकते हैं, पर जो होगा वो होगा। लेकिन मैं अमिताभ के लिए खुश हूं और उन्होंने उन फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया। क्योंकि मुझे वे फिल्में करनी चाहिए थी और मैंने नहीं की, मैंने आज तक ये दोनों फिल्में नहीं देखी है क्योंकि मुझे अपने फैसले पर पछतावा है।''
Published on:
22 Feb 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
