13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने शाहरुख खान को बताया एहसान फरामोश? कहा- आर्यन केस में थैंक यू तक नहीं कहा

बॉलिवुड के अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर वो इसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इन दिनों वो शाहरुख खान से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 07, 2022

Shatrughan Sinha says Shah Rukh Khan didn't thank him for aryan khan

Shatrughan Sinha says Shah Rukh Khan didn't thank him for aryan khan

आपको याद होगा कि पिछले साल अक्टूबर में आर्यन खान को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख के बेटे का न सिर्फ सपोर्ट किया बल्‍क‍ि उनका बचाव भी किया था, लेकिन इसके लिए शाहरुख खान ने उन्हें धन्यवाद तक नही कहा जिसे लेकर वो किंग खान से नाराज हैं।

हाल ही में 'नेशन नेक्‍स्‍ट' को दिए गए इंटरव्यू में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा 'एक पेरेंट के तौर पर मैंने शाहरुख खान का दर्द समझा। यदि वह दोषी भी होता, तब भी उसे रिहैब में भेजे जाने की बजाय लॉकअप में बंद कर दिया गया... मैंने तब वही कहा, जो जायज था। लेकिन मुझे शाहरुख खान ने एक थैंक यू कार्ड भी नहीं भेजा। जबकि मैं आर्यन को जेल भेजे जाने के ख‍िलाफ मुंबई में अवाज उठाने वालों में सबसे आगे था। मेरी एक आदत है, जो जैसा है उसे वैसा बताने की। मैं हमेशा सच के साथ खड़ा रहता हूं। तब भी मैंने वही किया था। मुझे लगा कि वहां अन्‍याय हो रहा है और इसलिए मैंने आवाज उठाई। जहां तक शाहरुख खान का सवाल है, तो उन्‍होंने मुझे न तो थैंक यू कहा और न ही कोई थैंक यू कार्ड ही भ‍िजवाया।'

इंटरव्‍यू में आगे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा से पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने अपनी तरफ से शाहरुख खान से बात करने की कोश‍िश की, इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'नहीं, बिल्‍कुल भी नहीं। मैं क्‍यों करूं, मुझे उनसे काम भी नहीं चाहिए। मुझे उनसे संपर्क करने की क्‍या जरूरत है।' हालांकि, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने आगे यह भी कहा कि शाहरुख ने कभी उनसे सपोर्ट मांगा भी नहीं था।

आपको बता दें कि पिछले साल अक्‍टूबर में गोवा जाने वाले क्रूज पर चढ़ने से पहले गिरफ्तार होने के बाद आर्यन ने कई हफ्ते जेल में बिताए थे। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें कई अपीलों के बाद जमानत दे दी गई थी। इस दौरान शत्रुघ्‍न सिन्‍हा आर्यन के सपोर्ट में उतरे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एनसीबी बेवजह बिना सबूतों के आर्यन को परेशान कर रही है। आर्यन खान को एनसीबी ने बीते हफ्ते ही क्‍लीन चिट दी है। जांच ब्‍यूरो ने अपनी चार्जशीट में आर्यन खान को नामजद नहीं किया है।