17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी लेकर हाजिर है ‘शीर कोरमा’, स्वरा निभा रही मुस्लिम लड़की का किरदार

फिल्म 'शीर कोरमा' ( sheer korma ) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में स्वरा और दिव्या एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 13, 2019

दो मुस्लिम लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी लेकर हाजिर है 'शीर कोरमा', पहला पोस्टर हुआ जारी

दो मुस्लिम लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी लेकर हाजिर है 'शीर कोरमा', पहला पोस्टर हुआ जारी

बॅालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ( swara bhaskar ) जल्द ही फिल्म 'शीर कोरमा' ( sheer korma ) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ( divya dutta ) भी लीड किरदार में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में स्वरा और दिव्या एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर ( swara bhaskar twitter ) और इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया है।

सिर पर दुपट्टा बांधे आए नजर

फिल्म 'शीर कोरमा' में स्वरा और दिव्या एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसकी झलक पोस्टर में साफ दिखाई दे रही है। पोस्टर में दोनों ने अपने सिर पर दुपट्टा बांधा हुआ है और बड़े सुकून के साथ एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बन बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। यह फिल्म प्यार को समर्पित है। इसका जाति, रंग, धर्म से कोई लेना देना नहीं है। शबाना आजमी ( shabana azmi ) जैसी दिग्गज अदाकारा के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है।'

शबाना आजमी निभाएंगी अहम किरदार

गौरतलब है कि इस फिल्म में दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर रोमांटिक पार्टनर के किरदार में हैं। दोनों के बीच रोमांस पोस्टर में भी साफ नजर आ रहा है। फिल्म में स्वरा और दिव्या के अलावा दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन फराज अंसारी ने किया है।