14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफाली के मौत के बाद ट्रेनर का बड़ा बयान, पति पराग त्यागी-मेड-कुक समेत 4 लोगों के बयान दर्ज

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस पति पराग त्यागी-मेड-कुक और एक्ट्रेस के फिटनेस ट्रेनर से पूछताछ हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 28, 2025

_Shefali Jariwala Death Update

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन के बाद जांच तेज (फोटो सोर्स: शेफाली इंस्टाग्राम)

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री सकते में है। ताजा जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के अचानक मौत के मामले में जांच तेज हो गई है।

जुहू पुलिस स्टेशन के अफसर कूपर अस्पताल पहुंचे और वहां की सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी का बयान उनके घर जाकर लिया। अब तक इस मामले में मेड-कुक और एक्ट्रेस के फिटनेस ट्रेनर से पूछताछ कर चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह मुंबई पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी अभिनेत्री के घर गई, जिसने काफी समय तक जांच की।

इस बीच बताया जा रहा है शेफाली जरीवाला के रिश्तेदार कूपर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जहां उनका शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। वहां उनके करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं।

फिटनेस ट्रेनर ने क्या जानकारी दी?

शेफाली जरीवाला के फिटनेस ट्रेनर ने अपने बयान में साफ-साफ कहा कि शेफाली अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत अनुशासित थीं। वो अपने खानपान का अच्छे से ध्यान रखती थीं। नियमित व्यायाम करती और फिटनेस को प्राथमिकता देती थीं। शेफाली मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए ठंडी चीजों से परहेज करती थीं और अपने उपचार की दिनचर्या का कड़ाई से पालन करती थीं।"

ऐसे में पुलिस मामले की जांच तेज कर दी है। जिस तरह मुंबई पुलिस इस घटनाक्रम की जांच को आगे बढ़ा रही है, उससे मामला संदेहास्पद लग रहा है।

ट्रेनर ने आगे बताया कि शेफाली से उनकी आखिरी मुलाकात दो दिन पहले हुई थी।

42 वर्षीय अभिनेत्री शेफाली का देर रात निधन

पति पराग त्यागी के अलावा पुलिस ने रात में ही मेड और कुक से पूछताछ की थी।

42 वर्षीय अभिनेत्री शेफाली का देर रात निधन हुआ। शुरुआत में सामने आया कि शेफाली की मौत कार्डियक अटैक के चलते हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो मुंबई पुलिस की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अहम है।

कॉमेडियन सुनील पाल ने भी शेफाली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बॉलीवुड से एक बहुत दुखद खबर आई है। हमारी दोस्त और प्रतिभाशाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। हमने साथ में कई लाइव शो किए हैं। ‘कांटा लगा’ गाने से वो बहुत लोकप्रिय हुई थीं। वो एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं।"

यह भी पढ़ें: मौत से 3 दिन पहले इंस्टा पर शेयर की थी ग्लैमरस फोटो, अब वही बन गई शेफाली की आखिरी याद!