20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: पारस ने किया बड़ा खुलासा, रिश्ते को लेकर अकांक्षा कर रही है ब्लैकमेल

अकांक्षा पुरी पारस(Paras Chhabra) को कर रही है बाहर से सपोर्ट शेफाली जरीवाला ने दोनों के रिश्ते को जहरीला बताया है.

less than 1 minute read
Google source verification
article_paras_chhabra.jpg

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ के घऱ में इन दिनों कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के अफेयर को लेकर काफी बड़ा बबाल खड़ा हुआ है। जहां एक ओर पारस की गर्लफ्रेड आंकाक्षा बाहर रहकर पारस की हर मुसीबतोें को हल कर रही है तो वही पारस उसकी कीमत चुकाने को तैयार है। यहां तक कि वो आकाक्षां से ब्रेकअप लेने की खबरों के घेरे में आ चुके है। ‘बिग बॉस’ के घऱ में पारस और माहिरा शर्मा की नजरदीकियां ऐसी बढञती दिख रही है जिसमें वो दोस्त कम और प्यार ज्यादा देखने को मिल रहा है। और यही बढ़ती नजदीकियां शायद पारस से आकांक्षा को दूर कर रही हैं।

अब हाल यह हो गया है कि घर के अंदर पारस अकांक्षा को बार-बार अपनी बातों से नीचा दिखा रहे हैं। बीते एपिसोड में भी पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए काफी बुरा भला बोला था जिसको सुनने के बाद शेफाली जरीवाला ने दोनों के रिश्ते को जहरीला बताया है।

दरअसल, ये बात उस समय की है जब पारस थोड़ा उदास और परेशान होकर बैठे थे। तभी शेफाली जरीवाला वहां पंहुचकर पारस से उसकी परेशानी की वजह पूछती है। तब पारस छाबड़ा अकांक्षा संग अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहते है कि यदि अकांक्षा मेरे लिए जो कुछ भी कर रही है तो ये बातें कैसे बाहर आईं। बाहर जरूर कुछ गड़बड़ चल रहा है

शेफाली ने पारस को दी ब्रेकअप की सलाह

पारस ने कहा- ''मैं अकांक्षा से काफी समय पहले से ब्रेकअप करना चाह रहा हूं। लेकिन वो मुझे अक्सर इमोशनल ब्लैकमेल करती है मैंने बिग बॉस में आने से पहले भी ब्रेकअप करना चाहा था। लेकिन तब मेरी मां ने यह कहकर मना कर दिया कि किसी के दिल को दुखाकर मत जाओ।