8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान हुआ करते थे शेफाली शाह के क्रश, खुद की फोटो के साथ भेजा था लव लेटर

शेफाली शाह ने खुलासा किया है कि कॉलेज के दिनों में आमिर खान पर उनका बहुत बड़ा क्रश हुआ करता था। एक्ट्रेस ने आमिर खान-स्टारर फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 22, 2022

आमिर खान हुआ करते थे शेफाली शाह के क्रश, खुद की फोटो के साथ भेजा था लव लेटर

आमिर खान हुआ करते थे शेफाली शाह के क्रश, खुद की फोटो के साथ भेजा था लव लेटर

एक्ट्रेस शेफाली शाह को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री में अब तक कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं। इस बारे में अभिनेत्री कहती हैं उनके पास अच्छा खासा उनके पास मजबूत रिज़्यूमे है। शेफाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' से की थी। इसके बाद 1998 में आई फिल्म 'सत्या' में उन्हें अपने किरदार के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित गया।

शेफाली शाह और आमिर खान दोनों 1995 की फिल्म 'रंगीला' में थे, जिसमें उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ ने भी अभिनय किया था, लेकिन उनके साथ उनका एक भी दृश्य नहीं था। शेफाली शाह ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' में माला मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी।

शेफाली ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के स्टार आमिर पर क्रश था, और उन्होंने अपनी भावनाओं के बारे में बताने के लिए उन्हें एक लंबे लेटर के साथ अपनी एक तस्वीर भी भेजी थी।

बॉलीवुड हंगामा द्वारा लिए गए इंटरव्यू में जब शेफाली से किसी ऐसे व्यक्ति का नाम पूछा गया जिसके उपर उन्हें अपने कॉलेज के दिनों में क्रश था, तब शेफाली ने बताया, "आमिर खान। मैंने उन्हें एक पत्र लिखा था। मैंने एक प्रेम पत्र के साथ अपनी एक तस्वीर भेजी थी और तस्वीर में मैं बहुत दूर खड़ी थी। इतनी दूर की चेहरा धुंधला दिखाई दे रहा था।" उन्होंने आगे कहा, "ये बात अच्छी थी की उसमें में इतनी दूर खड़ी हुं की कोई बता ही नहीं सकता की वह कौन इंसान है।"

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर छोड़ने की दे दी थी धमकी, कारण जानकर हो जाएंगे खुश!

फिल्म 'जलसा' की सह-कलाकार विद्या बालन ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से आमिर के साथ काम किया है, शेफाली ने कहा "नहीं।" फिर याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंन फिल्म 'रंगीला' में उनके साथ काम किया है मगर उनके साथ उस फिल्म में कोई सीन नहीं था। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आमिर उन पर अपने पुराने क्रश के बारे में जानते हैं? इसके जवाब में शेफाली ने कहा, "मुझे नहीं पता,"। जिसके बाद विद्या ने कहा मगर अब वो जान जाएंगे।

आपको बता दें, शेफाली शाह और विद्या बालन एक साथ 18 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई सुरेश त्रिवेणी की एक इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म 'जलसा' में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में, विद्या एक प्रसिद्ध पत्रकार की भूमिका निभाती हैं, जबकि शेफाली शाह उनके रसोइए की भूमिका निभाती हैं, जिनकी बेटी एक 'हिट एंड रन' सड़क दुर्घटना में घायल हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 21 साल बाद जूही चावला ने किया खुलासा, शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं स्क्रिन शेयर