
shehnaaz gill salman khan
shehnaaz gill Block Salman Khan Number: सलमान खान की इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं। पहली फिल्म है किसी का भाई किसी की जान और दूसरी फिल्म टाइगर 3 है। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिलहाल पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। अब पूरी टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ में जा धमकी है। इस दौरान शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार सलमान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था।
कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ बातचीत करते हुए शहनाज़ ने खुलासा किया कि ये किस्सा तब का है जब सलमान ने उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक रोल ऑफर करने के लिए बुलाया था। जब सलमान ने कॉल किया तो ये उनके फोन में एक अनजान नंबर फ्लैश हुआ। चूंकि उन्हें अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है, उन्होंने बिना ये जाने कि सलमान उन्हें कॉल कर रहे हैं, तुरंत नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनट बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पलक तिवारी ने बताए सलमान खान की फिल्मों के सेट के रूल्स
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने Truecaller एप पर नंबर सर्च किया और तब जाकर पता चला कि वाकई में सलमान खान उन्हें कॉल कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक किया और उन्हें वापस कॉल किया। सलमान ने उन्हें फिल्म ऑफर की और इस तरह से अब वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है।
यह भी पढ़ें- समंदर के बीचो बीच बोट पर डांस करते दिखे शाह रुख और नयनतारा
Published on:
14 Apr 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
