
KKBKKJ BTS VIdeo From Set Of Film (Kisi Ka Bhai Kisi K Jaan) Viral on Social Media
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BTS Video: 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली सलमान खान और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म के सेट का है। इस वीडियो में शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल बहुत जल्द 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इस बीच शहनाज का एक अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह को-एक्टर्स राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम के साथ हंसती खिलखिलाती दिख रहीं हैं। तो देर किस बात की चलिए आपको बातते है आखिर इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और क्यों शहनाज गिल की हंसी रुक नहीं रही है।
यह सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ BTS Video Viral) के सेट का बीटीएस वीडियो है। बता दें कि यह वीडियो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के 'बतुकम्मा सान्ग' (Bathukamma Song ) की शूटिंग के वक्त का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 'राघव जुयाल' (Raghav Juyal) और 'सिद्धार्थ निगम' (Siddharth Nigam) के साथ 'शहनाज कौर गिल' (Shehnaaz Kaur Gill) एक पेड़ के नीचे खड़ी नजर आ रही हैं।
सिद्धार्थ, शहनाज से पूछते हैं कि ऐसा कौन सा गेट है जहां से आप एंटर नहीं कर सकते? राघव कहते हैं, 'कोलगेट'। ये सुनकर सिद्धार्थ कहते हैं, 'मैं इनसे पूछ रहा हूं'। इसके बाद सिद्धार्थ एक और सवाल 'शहनाज गिल' (shehnaaz gill) से करते हैं जिसका जवाब सुनकर वहां पर मौजूद फिल्म की पूरी टीम के सदस्य हंस हंसकर लोट पोट होने लगे।
इसके बाद सिद्धार्थ, शहनाज से पूछते हैं, 'ऐसी कौन सी सिटी जहां पर आप जा नहीं सकती है?' इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, 'हैदराबाद'। लेकिन ये गलत जवाब होता है। इसके बाद शहनाज सोच में पड़ जाती हैं और कुछ देर बाद कहती हैं, 'इलेक्ट्रिसिटी'। मालूम हो कि शहनाज गिल ने हाल ही में राघव जुयाल के साथ डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि 'अगर हम किसी के साथ खड़े हो जाए या फिर घूम लें तो रिलेशन में हैं। नहीं ना? तो बस मीडिया फिजूल बोलती है। अब मैं हायपर हो जाऊंगी।'
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर अरमान मलिक फिर से आए ट्रोलर्स के निशाने पर
सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसके बाद सलमान खान 'टाइगर 3' (Tiger 3), 'किक 2' (Kick 2) और 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger Vs Pathaan) जैसी धमाकेदार फिल्मों में नजर आएंगे।
Updated on:
14 Apr 2023 10:48 pm
Published on:
14 Apr 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
