scriptबोल्ड टॉपिक पर बनी है ये हिंदी फिल्म, रिलीज से पहले ही बिखेरा जलवा, बना दिया रिकॉर्ड | Shehnaaz Gill upcoming movie thank you for coming topic is bold relate | Patrika News
बॉलीवुड

बोल्ड टॉपिक पर बनी है ये हिंदी फिल्म, रिलीज से पहले ही बिखेरा जलवा, बना दिया रिकॉर्ड

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग ‘इस साल रिलीज होगी। इस फिल्म में महिलाओं की समस्याओं को दिखाया गया है।

Sep 13, 2023 / 08:16 pm

Priyanka Dagar

Shehnaaz Gill upcoming movie thank you for coming is related women sexual problems create record

शहनाज गिल और भूमि पेडकर की नई फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग आ रही है

Thank You For Coming: ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होग। बता दें, फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। करण बूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टॉपिक को काफी अटेंशन मिल रहा है। फिल्म की रिलीज में अभी काफी समय है और इसी बीच इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
बोल्डनेस का तड़का दिखातीं आएगी ये एक्ट्रेस नजर (Bold Topic Movie)
इस फिल्म पर ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया है और बताया है कि यह मल्टीस्टारर फिल्म टॉरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस साल स्क्रीन होने जा रही इकलौती फिल्म बन गई है। TIFF 2023 के बारे में तरण ने लिखा, “भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), कुशा कपिला (Kusha Kapila) स्टारर ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) टिफ में जा रही है।”
TIFF में जाने वाली बॉलीवुड की इकलौती फिल्म (Taran Adarsh Tweet)
तरण आदर्श ने लिखा, “थैंक्यू फॉर कमिंग को सम्मानजनक मान्यता मिली है क्योंकि यह इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाला स्क्रीनिंग प्रीमियर से सम्मानित होने वाली इकलौती भारतीय फीचर फिल्म बन गई है। भारतीय सिनेमा के लिए एक और कदम।” बता दें कि अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म में ऑर्गैज्म के टॉपिक को काफी मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। बता दें, भूमि पेडनेकर फिल्म में महिलाओं की सेक्स लाइफ का जरूरी मुद्दा उठाती है नजर आएंगी।
https://twitter.com/hashtag/ShehnaazGill?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म को IMDb पर मिली है इतनी रेटिंग (Thank You For Coming)
स्टार कास्ट की बात करें फिल्म में शहनाज कौर गिल, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी और नताशा रस्तोगी अहम किरदार में नजर नजर आएंगी। IMDb पर अभी से इस फिल्म को 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है। बता दें कि फिल्म में भूमि पेडनेकर फिर एक बार लाइट और कॉमेडी रोल करती दिखाई पड़ेंगी। हालांकि इंडिया में फिल्म को लेकर अभी कोई खास एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बोल्ड टॉपिक पर बनी है ये हिंदी फिल्म, रिलीज से पहले ही बिखेरा जलवा, बना दिया रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो