इस फिल्म पर ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया है और बताया है कि यह मल्टीस्टारर फिल्म टॉरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस साल स्क्रीन होने जा रही इकलौती फिल्म बन गई है। TIFF 2023 के बारे में तरण ने लिखा, “भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), कुशा कपिला (Kusha Kapila) स्टारर ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) टिफ में जा रही है।”
तरण आदर्श ने लिखा, “थैंक्यू फॉर कमिंग को सम्मानजनक मान्यता मिली है क्योंकि यह इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाला स्क्रीनिंग प्रीमियर से सम्मानित होने वाली इकलौती भारतीय फीचर फिल्म बन गई है। भारतीय सिनेमा के लिए एक और कदम।” बता दें कि अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म में ऑर्गैज्म के टॉपिक को काफी मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। बता दें, भूमि पेडनेकर फिल्म में महिलाओं की सेक्स लाइफ का जरूरी मुद्दा उठाती है नजर आएंगी।
स्टार कास्ट की बात करें फिल्म में शहनाज कौर गिल, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी और नताशा रस्तोगी अहम किरदार में नजर नजर आएंगी। IMDb पर अभी से इस फिल्म को 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है। बता दें कि फिल्म में भूमि पेडनेकर फिर एक बार लाइट और कॉमेडी रोल करती दिखाई पड़ेंगी। हालांकि इंडिया में फिल्म को लेकर अभी कोई खास एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिल रहा है।